Bihar News: बिहार में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. इससे पहले राजनीति भी हो रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी बीच बाबा बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की ओर से संवाददाता सम्मेलन की आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा बागेश्वर के पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. बताया गया कि 13 से 17 मई के बीच बिहार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री 12 तारीख को बिहार आएंगे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन पटना के नौबतपुर में किया जाएगा. साथ ही यहां जानकारी दी गई कि बाबा के कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान का जगह छोटा पड़ गया, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन नए जगह पर किया जा रहा है. पार्किंग से लेकर लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. सिर्फ बिहार से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी यहां भक्त बाबा के दर्शन के लिए आएंगे. हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि तेज प्रताप यादव भगवान के भक्त है, इसलिए वह कार्यक्रम का विरोध नहीं करेंगे.
Also Read: बिहार में भगवान जगन्नाथ का धाम, उड़ीसा के कारीगरों ने किया मंदिर का निर्माण, जानें अद्भूत रहस्य
इस दौरान यह भी जानकारी दी गयी कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. यह भक्ति और आस्था की बात है. संभावना जताई जा रही है कि 13 लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है. बिहार से बाहर से भी लोग यहां आएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.
Published By: Sakshi Shiva