14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षी दलों की बैठक से पहले पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर गरमाई सियासत, तेजस्वी व JDU-BJP का आया बयान

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. इससे पहले पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लेकर जेडीयू और भाजपा का बयान सामने आया है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. इससे पहले पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लेकर जेडीयू और भाजपा का बयान सामने आया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘ना किसी को सीएम बनना है और ना किसी को पीएम बनना है.’ डिप्टी सीएम ने बताया है कि मात्र 2024 का लक्ष्य है. दंगा फसाद करने वाले और देश के इतिहास को बदलने वालों के खिलाफ लड़ाई है. यह इसकी तैयारी चल रही है.

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं नीतीश कुमार- ललन सिंह

वहीं, रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. सीएम नीतीश देश को भाजपा मुक्त बनाने में लगे हुए है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि जब, बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी, तो एक बैठक का आयोजन होगा. इसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार का चयन होगा. बता दें कि 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. विपक्षी नेताओं को पटना पहुंचने पर सुरक्षा, आवागमन, खान-पान से लेकर हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा.

Also Read: बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक निकलने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी
देश का नेतृत्व करने का लालू प्रसाद को मिले अवसर- जगदानंद सिंह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामना देने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को देश का नेतृत्व करने का अवसर मिले. देश में एकमात्र वही ऐसे व्यक्ति हैं, जो लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बनी ताकतों के खिलाफ खड़े हुए हैं.

साल 2024 में नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम- सुशील मोदी

वहीं, विपक्ष का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर सुशील मोदी ने भी तंज कसा. उन्होने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी का जिक्र व सियासी ताकत से सुशील मोदी ने तुलना की. सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिस दल के पास एक भी सांसद नहीं है, वह भाजपा मुक्त भारत की बात कर रहे हैं. कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश का नेतृत्व स्वीकार नहीं कर सकती. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार अपार बहुमत से पीएम बनेंगे.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक निकलने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें