Bihar news: सृजन घोटाला मामले में एक बार फिर कागजात लौटे, करोड़ों रुपये के घोटेले का है मामला

सृजन घोटाले में पकड़े गये 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये के अतिरिक्त गबन के मामले में सीबीआइ ( CBI ) को कागजात देने जा रहे जिला कल्याण विभाग के एक पदाधिकारी को एक बार फिर लौट जाना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 2:43 PM

भागलपुर सृजन घोटाले में पकड़े गये 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये के अतिरिक्त गबन के मामले में सीबीआइ को कागजात देने जा रहे जिला कल्याण विभाग के एक पदाधिकारी को एक बार फिर लौट जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि अब सीबीआइ के अधिकारी आयेंगे, तभी वे भागलपुर में ही कागजात लेंगे. ज्ञात हो कि उक्त राशि जिला कल्याण विभाग के खाते से गबन किया गया था.

सीबीआई कर रही मामले की पड़ताल

बता दें कि इस मामले में तत्कालीन डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने 23.12.2020 को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद यह मामला जांच के लिए सीबीआइ को सौंपा गया था. सृजन मामले में महालेखाकार लेखा परीक्षा दल द्वारा वर्ष 2007 से 2017 के बीच की अवधि का विशेष अंकेक्षण किया गया था. इसमें 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये का अतिरिक्त गबन पकड़ में आया था. कल्याण विभाग के खाते से लगभग 121 करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआइ पहले से कर रही है

156 चेक से सौ करोड़ का हुआ था घोटाला

कल्याण विभाग के बैंक खाते से 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये गबन मामले की दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि यह राशि 156 बैंकर्स चेक व चेक आदि के माध्यम से गबन कर ली गयी. इस मामले में तत्कालीन प्रबंधक, कर्मी व सृजन के सभी पदधारक आरोपित बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version