Loading election data...

बिहार में भगवान जगन्नाथ का धाम, उड़ीसा के कारीगरों ने किया मंदिर का निर्माण, जानें अद्भूत रहस्य

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भगवान जगन्नाथ का भक्त दर्शन कर सकते है. दरअसल, ओडिसा के पुरी में स्थित प्रभु जगन्नाथ की मंदिर के तर्ज पर बिहार में भी एक ऐसा ही मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर की ऐसी नक्काशी की गई है, जैसे मानो यह पुरी का जगन्नाथ मंदिर ही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 6:31 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भगवान जगन्नाथ का भक्त दर्शन कर सकते है. दरअसल, ओडिसा के पुरी में स्थित प्रभु जगन्नाथ की मंदिर के तर्ज पर बिहार में भी एक ऐसा ही मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर की ऐसी नक्काशी की गई है, जैसे मानो यह पुरी का जगन्नाथ मंदिर ही है. जिले के सकरा प्रखंड अंर्तगत डिहुली गांव में प्रभु जगन्नाथ का भव्य मंदिर स्थित है. इस मंदिर की ऊंचाई 86 फीट है और यह भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए काफी विशेष है. भक्त जो पुरी जाने में असर्मथ हैं, वह यहां आकर भगवान के दर्शन कर कर सकते है.

2018 में बनकर तैयार हुआ था मंदिर

आपको बता दें कि यह मंदिर पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर त्राहि अच्युत के आश्रम द्वारा संचालित किया जाता है. उसी आश्रम ने मुजफ्फरपुर में इस मंदिर का निर्माण कराया है. मंदिर से जुड़े एक व्यक्ति, लाल बाबू प्रसाद का कहना है कि भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर साल 2009 में शुरु हुआ और 2018 में बनकर तैयार हो गया. इसके साथ लाल बाबू ने बताया कि इस तरह का मंदिर बिहार में केवल एक ही है. इसका निर्माण पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज तो किया ही गया है. साथ ही वहां के कारीगरों ने ही इसे बनाया है.

Also Read: बिहार: मंदिर की रेलिंग तोड़ते हुए तेल का टैंकर पलटा, रिसाव से आसपास के लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट
मंदिर में कृष्ण की लीला देख सकते हैं भक्त

लाल बाबू ने इस मंदिर के संबंध में कई जानकारी दी. उन्होनें कहा कि इस मंदिर में प्रभु कृष्ण के पूरे परिवार जैसे उनके भाई बालभद्र, बहन सुभद्रा, उनकी मां और भगवान खुद अपने रुप में है. यहां भगवान की तमाम लीलाओं को दिखाया गया है. आपको बता दें कि भगवान कृष्ण प्रभु जगन्नाथ के रूप में और उनकी मां सुदर्शन के रूप में यहां हैं. लाल बाबू बताते है कि इस मंदिर का प्रमुख आश्रम खोरदा डिस्ट्रिक्ट में है. अगर कोई भक्त पूरी जाने में सक्षम नहीं है, तो वह यहां भगवान के दर्शन कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version