पटना में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत, दो घायल
इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी 2 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पटना- बिहटा के रानी तलाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग 139 पर एक तेज रफ्तार कार का टायर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया. टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी 2 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि औरंगाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का अगला चक्का अचानक काब गांव के समीप ब्लास्ट कर गया. कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सभी जानीपुर थाना क्षेत्र के बताया जाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रानी तलाब थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, चिकित्सा अनुमंडल पदाधिकारी बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोग गंभीर हैं. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.
इनपुट- बैजू कुमार