बिहार: नहर में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, एक दूसरे को बचाने में डूबे दोस्त
बिहार के पश्चिम चंपारण में नहर में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दूसरे को बचाने में दोस्तों की डूब कर मौत हो गई है. आपको बता दें कि गर्मी की वजह से लोग राहत पाने के लिए इन दिनों नदी या नहर में नहाने के उद्देश्य से चले जाते है.
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में नहर में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दूसरे को बचाने में दोस्तों की डूब कर मौत हो गई है. आपको बता दें कि गर्मी की वजह से लोग राहत पाने के लिए इन दिनों नदी या नहर में नहाने के उद्देश्य से चले जाते है. लेकिन, इस दौरान यह हादसे का भी शिकार हो जाते है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के इनरवा थाना क्षेत्र के पिडा़री गांव के पास से गुजर रही दोन नहर की है. यहां नदी में नहाने के दौरान दो लड़के डूब गए. इस हादसे में इनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद इलाके में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि एक ही क्लास में पढ़ने वाले दो दोस्त एक दूसरे को बचाने में डूब गए. इसके बाद इनकी मौत हो गई है. शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ है. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेतिया के अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों की पहचान हो गई है.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
नौवीं क्लास में पढ़ाई करते थे मृतक किशोर
बता दें कि एक किशोर की पहचान पिडा़री गांव के शंभू प्रसाद के 12 साल का बेटा अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है. जबकि, दूसरा लड़के की पहचान लाकर गांव के नंदलाल साह के 13 साल का बेटा ओम कूमार के रूप में हुई है. दोनों छात्र नौवीं क्लास में पढ़ाई करते थे. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से यह छात्र नहर में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों नहर में डूब गए. लोगों के अनुसार इन्हें तैरना नहीं आता था.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: मरीन ड्राइव का कच्ची दरगाह से कोईलवर तक विस्तार, जानें तेजस्वी यादव ने पटना को क्या दिया तोहफा