दिल्ली से भी जहरीली हुई बिहार की हवा; AQI 300 पार, पटना समेत 12 जिले प्रदूषण की चपेट में

Bihar News: बिहार की हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित हो गई है। यहां का एक्यूआई लेवल 300 को पार चुका है। डॉक्टरों की मानें तो यह सेहत के लिए काफी हानिकारक है।

By Aniket Kumar | November 2, 2024 12:52 PM

Bihar News: दीपावली के बाद बिहार की आबो हवा एक बार फिर जहरीली हो गयी है। AQI लेवल खतरनाक रेखा के पार हो चुका है। ऐसे में दिल्ली से भी प्रदूषित हवा अब बिहार की हो गई है। राजधानी पटना समेत कई जिलों का एक्यूआई 200 के पार चला गया है, जो जीव के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। वहीं बता दें, शुद्ध वातावरण के लिए एक्यूआई 100 के नीचे होना चाहिए। बीते 24 घंटे में हाजीपुर का एक्यूआई 346 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं केंद्र की राजधानी दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो वह 328 है। 

जिलों में ये हैं एक्यूआई लेवल

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटाखे बैन होने के बाद भी हाजीपुर में जमकर आतिशबाजी हुई। साथ ही यहां धूल कण की मात्रा अधिक होना भी वायु प्रदूषण स्तर को बढ़ने का एक कारण माना जा रहा है। वहीं अगर मुजफ्फरपुर के एक्यूआई की बात करे तो 290, पूर्णिया में 237, भागलपुर में 253, गया में 179, सहरसा में 251, सीवान में 267, छपरा में 264, बेगूसराय में 260 और समस्तीपुर में 237 एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया है। 

डॉक्टर की राय

डॉक्टरों के मुताबिक, इस एक्यूआई में हवा काफी प्रदूषित हो गई है। ऐसे में खांसी, टीबी, लंग्स की बिमारी और कैंसर के मरीज घर में रहें। जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। इन लोगों के लिए यह प्रदूषण स्तर खतरा साबित हो सकता है।

Next Article

Exit mobile version