Loading election data...

Bihar News: बिहार के व्यवसायी नये उद्योग लगाने पर विचार करें, राज्य में उद्योगों की काफी संभावनाएं-नीतीश कुमार- पढ़े बिहार की टॉप 5 खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कपड़ा, जूता, बैग, फर्नीचर, साइकिल समेत ऐसे अन्य उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. इन्हें विकसित करने पर विचार करने की जरूरत है. बिहार के व्यवसायी वर्ग को नये उद्योग लगाने पर विचार करना चाहिए. इधर, गुड़गांव से पिता को साथ लेकर अपने घर सिंहवाड़ा पहुंचने वाली ज्योति कुमारी की हिम्मत की सभी दाद दे रहे हैं. अब उसे सम्मानित करने वालों का तांता लगा है. तो बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार पहुंच गयी है. और आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है. इसके अलावा पूरा बिहार गर्मी की मार झेल रहा है, सबसे ज्यादा तापमान गया का हो गया है. रविवार को एक बार फिर हॉट सीट पर बैठा रहा गया. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक डालते हैं एक नजर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 7:32 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कपड़ा, जूता, बैग, फर्नीचर, साइकिल समेत ऐसे अन्य उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. इन्हें विकसित करने पर विचार करने की जरूरत है. बिहार के व्यवसायी वर्ग को नये उद्योग लगाने पर विचार करना चाहिए. राज्य सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. उद्योग लगने से बाजार का विकास होगा और लोगों की आय बढ़ेगी. मुख्यमंत्री रविवार को लगातार तीसरे दिन भी आठ जिलों के 16 क्वारेंटाइन सेंटरों का ऑनलाइन निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों से संवाद भी किया. नीतीश ने कहा कि भागलपुर और मुंगेर में कपड़ा उद्योग खासकर सिल्क उद्योग की अपार संभावनाएं हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में प्रवासी श्रमिकों से कहा है कि बिहार में ही सभी को रोजगार देने की व्यवस्था सरकार कर रही है. बिहार में कोई भूख से नहीं मरता है. यह बातें उन्होंने आठ जिलों के 16 क्वारेंटिन सेंटरों पर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत में कहीं. इनमें भागलपुर, बांका, कटिहार, जमुई, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर जिलों के क्वारेंटिन सेंटर शामिल हैं.

गुड़गांव से पिता को साथ लेकर अपने घर सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव पहुंचने वाली ज्योति कुमारी की हिम्मत की सभी दाद दे रहे हैं. उसे सम्मानित करने वालों का गांव में तांता लगा है. साइकिल समेत पिता के साथ घर पहुंची ज्योति को रविवार को डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने ‘माइ स्टांप’ से सम्मानित किया. आइपीपीबी का शून्य बैलेंस पर खाता खोल कर 51 सौ रुपये का चेक ज्योति को दिया. पोस्ट मास्टर जनरल को आमंत्रित कर जिला स्तर पर ज्योति को सम्मानित करने की योजना बनायी जा रही है.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार पहुंच गयी है. रविवार को 20 जिलों में कोरोना के 117 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक कटिहार में 38 नये केस मिले हैं. इसके अलावा बांका में 13, रोहतास में 11, बेगूसराय में नौ, पूर्णिया में सात, भागलपुर व मुंगेर में छह-छह, समस्तीपुर में चार, गोपालगंज, कैमूर, मधुबनी व शेखपुरा में तीन-तीन, औरंगाबाद, नालंदा व खगड़िया में दो-दो और अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई व लखीसराय में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

राज्य में गया रविवार को फिर हॉट सीट पर बैठा रहा. दिन भर चली हीट वेव और ऊमस भरी गर्मी रही. बिजली भी बीच-बीच में दगा देती रही. जिससे लोग और परेशान रहे. मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक इस सप्ताह के 26 मई तक तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना है. रविवार को गया का मई महीने का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को गया का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था.

Next Article

Exit mobile version