23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: बाइक सवार ने महिला के ऊपर छिड़का केमिकल, उड़ाया लाखों का आभूषण

बाइक सवार दो युवकों ने सदर थाना के पताही निवासी कुणाल कश्यप चौधरी की पत्नी दिव्या कुमारी को ठगी का शिकार बनाया. केमिकल छिड़कर उन्हें अचेत कर शरीर से करीब पांच लाख का आभूषण मंगलसूत्र, अंगूठी आदि उड़ा दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मुजफ्फरपुर: शहर में अपराधी बेखौफ हो गए है. पुलिस की सख्ती के बावजूद निरंतर अपराध का तरीका बदल रहें है. गुरुवार को बाइक सवार दो युवकों ने सदर थाना के पताही निवासी कुणाल कश्यप चौधरी की पत्नी दिव्या कुमारी को ठगी का शिकार बनाया. केमिकल छिड़कर उन्हें अचेत कर शरीर से करीब पांच लाख का आभूषण मंगलसूत्र, अंगूठी आदि उड़ा दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसे लेकर कुणाल की पत्नी दिव्या कुमारी ने सदर थाना में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है.

सेल्स मैन बनकर आए थे लूटेरे 

इधर कुणाल ने बताया कि वे मेडिकल कोर में जॉब करते है. दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने ऑफिस चले गए. 12 बजकर 08 मिनट पर एक बाइक सवार दो युवक आए. बाइक ड्राइव कर रहा युवक कुणाल के घर के आगे जाकर रुका. वही पीछे बैठा युवक उनके घर का काल बेल बजाया. कई बार बजाने के बाद उनकी पत्नी निकली. उनको बताया की वे लोग एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैन है. बात करने के दौरान अचानक एक केमिकल उनके ऊपर छिड़का और वह अचेत हो गई. इसके बाद उनका शरीर से गहना उड़ा दिया और भाग निकला. पूरे 15 मिनट बदमाश कुणाल की पत्नी से बातचीत की. जब दिव्या को तुरंत होश आया तो शोर मचाया और अपने पति को इसकी जानकारी दी. फिर मामला खुला.

Also Read: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25000 रुपए, इस दिन तक करें आवेदन
और भी लोगो के घर का बजाया था कॉल बेल

जब कुणाल ने अपने स्तर से युवकों की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वे लोग उनके घर के पहले वाला मोहल्ले में भी घूम रहें थे. फिर उनके मोहल्ला में भी कई घरों का कॉल बेल बजाया. लेकिन अन्य लोगों से रिस्पॉन्स नहीं मिला. अंत में कुणाल के घर से कॉल बेल का रिस्पॉन्स मिला और वारदात को अंजाम दिया.

बाइक नंबर से कटिहार के बताए गए दोनो

बताया जाता है कि पीड़ित जब बाइक नंबर को ऑनलाइन खंगाले तो बाइक का नंबर कटिहार का मिला. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कटिहार का कोढा गिरोह के बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है. हालाकि पुलिस का कहना है कि बाइक नंबर का डीटीओ से सत्यापन के बाद ही युवकों की पहचान हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें