10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाइक सवार अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर काटा बवाल

‍Bihar News: बिहार के नालंदा स्थित दीपनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने दीपनगर बाजार के पास सड़क जाम किया. आपको बता दें कि हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर अगजनी की.

‍Bihar News: बिहार के नालंदा स्थित दीपनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने दीपनगर बाजार के पास सड़क जाम किया. आपको बता दें कि हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर अगजनी की. साथ ही अपराधियों को सजा देने की मांग भी की. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लापरवाही कर रही है. बता दें कि इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही इनका कहना है कि पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. बता दें कि इस घटना के विरोध में चार-पांच घंटों तक सड़क जाम रखा. इस वजह से यहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग जाम में फंसे रहें. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम को खाली कराया.

Also Read: बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से लाखों का मुनाफा, 20 हजार रुपए लीटर बिकता है इसका तेल
जमीन की लेन देन में हत्या का आरोप

गौरतलब है कि पुलिस ने तुरंत सड़क जाम को खाली कराया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, डीएसपी तथा तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इन्होंने ग्रामीणों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन की लेन देन में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: कमल हासन और गोविंदा के बाद अब ये अभिनेता भोजपुरी फिल्म में निभाएंगे चाची 420 का किरदार, फिल्म की शूटिंग शुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें