24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने सिविल इंजीनियर को मारी गोली, मौत

Bihar News: गोपालगंज में कुछ बदमाशों ने एक सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक को गोली सिर और कमर के पास लगी है.

Bihar News: गोपालगंज में अपराधियों ने गोली मारकर सिविल इंजीनियर की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक स्थित ब्रह्म स्थान के पास की है. मृतक सिविल इंजीनियर की पहचान सरेया वार्ड नंबर एक के रहने वाले नित्यानंद दुबे के बेटे प्रखर दुबे के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि प्रखर अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर घर पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. घटना में एक गोली उनके सिर में और दूसरी गोली उनके कमर के नीचे लगी है. 

मृतक के पिता शिक्षक हैं

गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं आसपास के लोगों की मदद से घायल इंजीनियर को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. उसके पिताजी एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. बता दें, मृतक भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग किया था. 

सदर एसडीपीओ भी पहुंचे अस्पताल

सदर एसडीपीओ प्रांजल भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मजदूरी मांगने गए युवक पर हमला

उधर गोपालगंज के उचकागांव थानाक्षेत्र के बरारी जगदीश गांव में मजदूरी का पैसा मांगने गए मजदूर पर चोरी का आरोप लगा कर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की और चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. डायल 112 की टीम ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान ऊंचकागांव थानाक्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के शमशुल अंसारी के रूप में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें