बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रमुख की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल
Bihar News: मधेपुरा के बिहारीगंज में बेखौंफ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार सुबह की है. जब पूर्व प्रमुख बभनगामा स्थित अपने बालू डिपो पर बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
Bihar News: मधेपुरा के बिहारीगंज में बेखौंफ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार सुबह की है. जब पूर्व प्रमुख बभनगामा स्थित अपने बालू डिपो पर बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आ पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. आपको बता दें कि पूर्व प्रमुख को चार गोलियां लगी, जिससे वे वहीं अचेत हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें बिहारीगंज लाया, जहां इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई. घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. घटना को लेकर पूरे प्रखंड में आक्रोश, तनाव और दहशत व्याप्त है.
बदमाशों ने हवा में भी की फायरिंग
जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के तुलसिया पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी कृष्ण कुमार यादव अपने बालू डिपो पर आये थे और वहां के कर्मियों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे. इन तीन में से दो बदमाशों के हाथ में हथियार थे और वे बदमाश उसे लहराते हुए यहां पहुंचे थे. डिपो पर बाइक के रूकते ही दोनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. बदमाशों ने पूर्व प्रमुख को निशाना बना गोली चलाई. जिसमें चार गोली उनके शरीर में लगी और वे वहीं गिर गये. डिपो के कर्मी व आसपास मौजूद ग्रामीणों के विरोध करने पर बदमाशों ने हवा में फायर कर उन्हें भगा दिया. अपराधियों ने प्रमुख को मृत समझकर बाइक स्टार्ट कर वहां से आराम से चलते बने. इधर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग जब तक निकलकर बाहर आये, तब तक बदमाश वहां से जा चुके थे.
Also Read: बिहार दिवस परिवार के साथ इन पर्यटन स्थलों पर मुफ्त में घुमायेगी सरकार, आपको बस करना होगा ये काम
सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने डिपो में पूर्व प्रमुख को गिरा देख आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें बिहारीगंज लाया. लेकिन इलाज शुरू होते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पूर्व प्रमुख की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने तत्काल सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इधर सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच प्रमुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. कृष्ण कुमार यादव तुलसिया पंचायत से दो बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते थे. दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद वे बिहारीगंज प्रखंड के प्रमुख चुने गए थे. बीते वर्ष हुए पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था. जिसमें काफी कम मतों के अंतर से वे पिछड़ गये थे.