बिहार: रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रैक में फंसी बाइक ट्रेन से टकरायी, बाइक सवार फरार, मामला दर्ज

‍Bihar News: पटना-गया रेलखंड के छोटकी मसौढ़ी हाल्ट के समीप बने रेलवे क्रासिंग पार करने के क्रम में एक बाइक रेलवे ट्रैक में फंस गयी.

By RajeshKumar Ojha | April 5, 2023 2:30 PM

‍Bihar News: पटना-गया रेलखंड के छोटकी मसौढ़ी हाल्ट के समीप बने रेलवे क्रासिंग पार करने के क्रम में एक बाइक रेलवे ट्रैक में फंस गयी. बाइक सवार जब गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी पटना से गया की ओर जाने वाली 03353 पैसेंजर ट्रेन आती दिखी. वहीं, ट्रेन को आते देख बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ. हालांकि, ट्रेन चालक की नजर भी ट्रैक में फंसे बाइक पर पड़ गयी. चालक द्वारा ट्रेन रोकने का प्रयास किया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टला. बता दें कि बाइक सवार अवैध रुप से रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था.

ट्रेन चालक ने निकाली बाइक

बता दें कि ट्रेन रूकते-रूकते ट्रैक में फंसे बाइक से टकरा गयी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इस वजह से ट्रेन करीब 10 मिनट तक रूकी रही. इस दौरान ट्रेन चालक ने पैसेंजर के सहयोग से ट्रैक में फंसे बाइक को निकाल कर रेलवे लाइन के किनारे हटाया. यहां 10 मिनट रूकने के बाद ट्रेन खुली. इसके बाद घटना की जानकारी आरपीएफ को दी गई. जानकारी मिलने के बाद जब आरपीएफ मौके पर पहुंची तो वहां से बाइक को गायब पाया.

Also Read: बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले सीएम- कुछ लोगों ने जानबूझकर पैदा की अशांति, सच आएगा सामने..
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को किया बरामद

आरपीएफ द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद पूछताछ में जानकारी मिली कि वह बाइक धनौती गांव का अमरजीत कुमार की थी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने धनौती गांव में छापेमारी कर क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद कर लिया. हालांकि, अमरजीत भागने में सफल रहा है. इसके बाद इस मामले में अमरजीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि यहां रेल के चालक की समझदारी और सूझबूझ की वजह से एक बड़ा टल गया है. वहीं, इस दौरान पैसेंजर ने भी चालक की मदद की. लेकिन इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Published ‍‍By: Sakshi Shiva

Also Read: आकांक्षा दुबे के वीडियो को मिले 210 मिलियन व्यूज, आत्महत्या करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री का ये गाना हुआ वायरल..

Next Article

Exit mobile version