15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में कल से पहले ‘कलरव’ की शुरुआत, सीएम नीतीश करेंगे विदेशी मेहमानों से भरे उत्सव का आगाज

Bihar News: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में 'पक्षी प्रेम' जगाने के उद्देश्य से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने बिहार में राजकीय पक्षी महोत्सव Bird Festival) 'कलरव' (Kalrav) का नायाब आयोजन किया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) कल यानी 15 जनवरी को करेंगे.

Bihar News: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में ‘पक्षी प्रेम’ जगाने के उद्देश्य से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने बिहार में राजकीय पक्षी महोत्सव Bird Festival) ‘कलरव’ (Kalrav) का नायाब आयोजन किया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) कल यानी 15 जनवरी को करेंगे. जमुई (Jamui) जिले के नागी-नकटी पक्षी संचेतना केंद्र में हो रहे इस आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य के गौरव से लैस नागी अपन आंचल में शुक्रवार से परवान चढ़ने जा रहे प्रदेश के पहले प्रदेश स्तरीय राजकीय पक्षी महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. पक्षी व प्रकृति के क्षेत्र से जुड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नामचीन संस्था बॉम्बे नेचरल हिस्ट्री सोसायटी यानी बीएनएचएस के वैज्ञानिकों की एक टीम पक्षी विशेषज्ञ अरवंद मिश्रा के साथ कई दिन पहले से ही नागी के आंचल में डेरा डाल रखा है.

बता दें कि जमुई से 30-35 किमी की दूरी पर नागी और नकटी है, यहां जल संसाधन विभाग का डैम है. हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां आते हैं. इसी को ध्यान में रख यह तय किया गया कि बिहार का पहला पक्षी उत्सव यहां आयोजित किया जाए. प्रकृति के बीच पर्यटन के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है. अभी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में पक्षी उत्सव का आयोजन होता है.

भारी सुरक्षा के बीच कल नागी नकटी आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जमुई के डीएम जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार द्वारा राज्य के पहले राजकीय पक्षी महोत्सव का जमुई जिले में आयोजन कराना हमारे लिए गौरवशाली है. उन्होंने कहा कि अगर पक्षी हमारे संग है तो जीवन में रंग ही रंग है. राजकीय पक्षी महोत्सव 17 जनवरी तक चलेगा.

जिलाधिकारी डीएम ने बताया कि उक्त महोत्सव में चार चांद लगाने को लेकर अनेक तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पक्षी विशेषज्ञों की वार्ता, पक्षी दौड़, स्कूली बच्चों के द्वारा क्विज प्रतियोगिता, साइकिल रैली, बोटिंग, खो-खो इत्यादि का आयोजन किया जाना है. डीएम श्री सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री आगामी 16 जनवरी को झाझा प्रखंड स्थित नागी नकटी पक्षी संचेतना केंद्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही राजकीय पक्षी महोत्सव का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा ही किया जाना निर्धारित है. उक्त स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री के पक्षी दर्शन के लिए बनाए गए हैं टावर

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के पक्षी दर्शन को लेकर डैम परिसर में एक विशेष प्रकार का टावर बनाया गया है. बांस से निर्मित टावर 12 फीट ऊंचा है जिसमें एक दूरबीन लगा हुआ रहेगा. जिसके माध्यम से और पक्षी विशेषज्ञों के सहयोग से मुख्यमंत्री नागी पक्षी अभ्यारण में पाए जाने वाले विशेष पक्षियों का अवलोकन कर सकेगें. इस दौरान उस मंच पर किसी का भी चढ़ने का पर निषेध रहेगा. इसके अलावा वहीं से वह नौकायान करने के बाद स्टेज पर जाएंगे और आम जनता को सम्बोधित करेंगे.

Also Read: Makar Sankranti 2021: बिहार में टूटी वर्षों पुरानी परंपरा, मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में नहीं घुली सियासी मिठास

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें