Bihar Newsः गोपालगंज में नाव हादसा, 2 के शव बरामद, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लापता

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 20 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में डूब है. नाव पर सवार सभी 20 लोग लापता है. घटना स्थल से तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 4:31 PM

पश्चिम चंपारण और गोपालगंज समीपवर्ती क्षेत्र के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित गंडक नदी में एक नाव पर सवार 20 लोग डूब गए हैं. फिलहाल दो का शव बरामद किया गया है. आधा दर्जन लोगों को बेहोशी की अवस्था में निकाला गया है. जिन्हें गोपालगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और लोगों की तलाश चल रही है. ट्रैक्टर सवार सभी महिला पुरुष गोपालगंज के बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि नाव पर ट्रैक्टर भी लदा था. जिससे नाव पर वजन ज्यादा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ. दो लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. बाकी की तलाश हो रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घटना को लेकर दुख जताया है. मंगल पांडेय ने ट्वीट कर लिखा- ‘गोपालगंज में गंडक नदी पर नाव हादसे का समाचार सुनकर मन दुःखी हुआ. देखिए वीडियो….

Next Article

Exit mobile version