बिहार: बोलेरो ने कोचिंग जा रही सात छात्राओं सहित आठ को रौंदा, राहगीरों ने की चालक की पिटाई
Bihar News: पश्चिम चंपारण के एनएच 727 के बेतिया-लौहिया मार्ग के पास मंगलवार को कोचिंग जा रही सात छात्राओं को बोलेरो ने रौंद दिया. इस सड़क हादसे में सात छात्राएं सहित आठ लोग जख्मी हो गए हैं. राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
Bihar News: पश्चिम चंपारण के एनएच 727 के बेतिया-लौहिया मार्ग के पास मंगलवार को कोचिंग जा रही सात छात्राओं को बोलेरो ने रौंद दिया. इस सड़क हादसे में सात छात्राएं सहित आठ लोग जख्मी हो गए हैं. राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. यहां डॉक्टरों ने छह छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखने हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया है.
पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
छह छात्राओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, एक छात्रा और एक मजदूर के मामूली चोट का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. दो लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. वहीं, राहगीरों ने बोलेरो को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इधर, पुलिस ने चालक की गाड़ी को जब्त कर लिया. चालक की पहचान बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोलहुआ चौतरवा जौआद मियां के रूप में हुई है. यह बोलेरो का मालिक भी है.
Also Read: बिहार: तेजस्वी यादव की दो टूक, आईआईटी रुड़की की टीम करेगी भागलपुर पुल हादसे की जांच
गलत साइड में जाकर चालक ने सभी को रौंदा
स्थानीय लोगों के अनुसार छात्राएं सड़क पर बाएं ओर से जा रही थी. इसी दौरान चालक ने गलत साइड में जाकर सभी को रौंद दिया. इसके बाद साइकिल सवार लड़कियां सड़क पर गिर गई. छह छात्राओं को गंभीर चोट आई है. सभी छात्राएं बसवरिया गांव की रहने वाली है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बोलेरो सहित चालक को थाना में रखा गया है. घायलों के परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. फिलहाल, परिजन घायलों का इलाज कराने बेतिया गए हुए है. मालूम हो कि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने छह छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखने हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया है.
Published By: Sakshi Shiva