10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‍BPSC 69वीं परीक्षा का आवेदन शुरू, यहां से सीधे करें अप्लाई

BPSC 69th PT Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन शुरू हो चुका है. इसी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी लागू हो गई है. योग्य उम्मीदवार फटाफट आवेदन करें.

BPSC 69th PT Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन शुरू हो चुका है. इसी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी लागू हो गई है. इसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन बीपीएससी की साइट पर फॉर्म भरने के दौरान कर रहा है, उसका रजिस्ट्रेशन बीपीएससी के सर्वर में स्थायी रूप से सेव हो जायेगा . रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुए आइडी और पासवर्ड के द्वारा वह आगे अन्य परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उसे फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आगे बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली अन्य परीक्षाओं के फॉर्म भरने के दौरान किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन को भी इसी के तर्ज पर स्थायी बनाने का फैसला लिया गया है.

यहां से फटाफट करें आवेदन

बीपीएससी 69वीं कॉमेपिटेटिव परीक्षा के साथ ही अन्य परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों में कुल 379 रिक्तियों को भरने का फैसला लिया गया है. इससे नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को काफी फायदा होने वाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथी पांच अगस्त निर्धारित की गई है.

Also Read: पटना में बदमाशों ने की ठगी, जानें कैसे ड्राइवर ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त

एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है. यह पहली परीक्षा है जिसमें समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जा रही है. जिनमें 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं. एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक 30 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. 15 नवंबर को पीटी का रिजल्ट जारी किया जाएगा और 9 से 16 दिसंबर तक इसके मुख्य परीक्षा होने की संभावना है . विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. कुल 379 रिक्तियों पर इससे नियुक्ति होगी. प्रारंभिक परीक्षा से पहले प्राप्त अधियाचना के शामिल होने से रिक्तियों की संख्या घट बढ़ भी सकती है. परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदकों की संख्या एक सीमा से अधिक होने पर दो या अधिक पालियों में भी परीक्षा ली जा सकती है

हरेक परीक्षा के लिए अलग शुल्क

वहीं परीक्षा के शुल्क की बात की जाए तो आवेदक को हरेक परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग अलग परीक्षा शुल्क और बायोमेट्रिक शुल्क चुकाना होगा. परीक्षा शुल्क राज्य के एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये होगा जबकि सामान्य अभ्यर्थी और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए यह 600 रुपये होगा जबकि बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये चुकाना पड़ेगा. हालांकि, जो अभ्यर्थी आवेदन में अपने पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित करेंगे उनको बायोमेट्रिक शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदक की उम्र सीमा

आवेदक का न्यूनतम उम्र सीमा सेवावार 20 से 22 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष होना चाहिए. बीसी और इबीसी के लिए 40 और एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष होगी. सरकारी सेवकों को सेवा में आने के बाद इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर ही दिए जाएंगे.

Also Read: Indo-Nepal Relation: अब ट्रेन से कर सकेंगे नेपाल की यात्रा,जयनगर से बिजलपुरा तक रेल परिचालन का आज होगा उद्घाटन
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता

69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – स्नातक

वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष- वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक स्नातक

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी – गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक में स्नातक डिग्री 50 फीसदी अंक के साथ

पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट़ूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेक्ट्राॅनिक संचार की विशेषता हो में से एक में स्नातक अनिवार्य है.

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 600 रूपए परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क राज्य के एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये होगा जबकि, सामान्य अभ्यर्थी और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए यह 600 रुपये होगा. जबकि, बायोमीटरिक शुल्क के रूप में 200 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, जो अभ्यर्थी आवेदन में अपने पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित करेंगे उनको बायोमेट्रिक शुल्क नहीं देना होगा. प्रारंभिक परीक्षा से पहले प्राप्त अधियाचना के शामिल होने से रिक्तियों की संख्या घट बढ़ भी सकती है. परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदकों की संख्या एक सीमा से अधिक होने पर दो या अधिक पालियों में भी परीक्षा ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें