10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Breaking: मंत्री जनक राम व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

गाइडलाइन्स में संसोधन

बिहार सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें प्रदेश में 6 जनवरी से लागू किये गये गाइडलाइन्स में संसोधन किया गया है. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है. ये आदेश 4 जनवरी को जारी किया गया था जिसे 6 जनवरी से लागू होना था. सरकार ने इस गाइडलाइन में कुछ सेवाओं को इस आदेश में छूट दिया था. गुरुवार को इसी सूची में एक और सेवा को जोड़ा गया है.

मंत्री जनक राम व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव

बिहार सरकार के मंत्री मंत्री जनक राम व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैंं.

पटना में पुलिस पर हमला

वाहन जांच कर रही पटना पुलिस पर गुरुवार को युवकों ने हमला कर दिया. जिससे पुलिस के जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. आक्रोशित युवकों ने पुलिस का राइफल छिनने का भी असफल प्रयास किया.

आज से पाबंदी लागू

बिहार में आज से नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा. दुकानें रात 8 बजे से बंद होनी है. आठ बजे के बाद भी कई जगहों पर दुकानें खुली दिखी.

Bihar News Breaking: मंत्री जनक राम व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव
Bihar news breaking: मंत्री जनक राम व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव 1

बिहार में कोरोना के नये मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 जिलों में 2379 कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5785 हो गयी है.पटना में सबसे अधिक 1407 मरीज मिले हैं.

पटना के फुलवारी शरीफ में हत्या

पटना के फुलवारी शरीफ के बेउर थाना अंतर्गत नत्थुपुर गांव के पास पानी भरे पईन से एक 25 वर्षीय युवक की सर कटी लाश मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. शव बरामद किया गया है.

सुपौल में मधेपुरा के पार्षद पुत्रों का शव बरामद

सुपौल में मधेपुरा के पार्षद पुत्रों का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतकों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. मृतक आनंद कुमार के मुंह से झाग निकल रहा था. वहीं उसके बड़े भाई अमित कुमार के मुंह में मिट्टी लगा था. दोनों वार्ड 8 की पार्षद माला देवी के पुत्र हैं.

राजद का दावा, खरमास के बाद होगा खेला

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर फिर एकबार सियासत गरमा गयी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मामले में जदयू का साथ देने की बात करते हुए भाजपा पर निशाना ही नहीं साधा बल्कि इशारे ही इशारे में सरकार में साथ देने की बात भी कह दी. इस बीच प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने खरमास के बाद बिहार की सियासत में 'खेला होने' के दावे कर दिये.

एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

गोपालगंज में एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किये गये हैं. पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा से शराब की खेप को मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान, पीछे नहीं हटेगा जदयू

राजद के समर्थन वाले बयान के बाद जदयू के उपेंद्र कुशवाहा बोले- जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर जदयू किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं है.

अभियुक्त गिरफ्तार

शिवहर जिला से 34 अभियुक्त गिरफ्तार शराब, कैश और बाइक को किया बरामद छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता

पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, पटना में 105 का एक लीटर

  • पटना- पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर

  • भागलपुर- पेट्रोल 107.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर

  • दरभंगा- पेट्रोल 106.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर

  • मधुबनी- पेट्रोल 107.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर

  • मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 106.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.83 रुपये प्रति लीटर

  • नालंदा- पेट्रोल 106.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर

शेखपुरा में फायरिंग

शेखपुरा- अरियरी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, एक व्यक्ति की हत्या और दूसरा व्यक्ति जख्मी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगामा

बेगूसराय में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

बेगूसराय में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार. एक साथ 55 संक्रमित मिलने की पुष्टी. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 94.

कुख्यात नक्सली अजीत कोड़ा गिरफ्तार

पटना-कुख्यात नक्सली अजीत कोड़ा गिरफ्तार. STF और SSB की टीम ने की गिरफ्तारी. यूएपीए,एक्सप्लोसिव एक्ट समेत कई मामले है दर्ज. लखीसराय के कजरा जंगल से किया गया गिरफ्तार. STF की टीम नक्सली से कर रही पूछताछ.

राजद ने की नीतीश कुमार से मांग

जगदानन्द सिंह ने सीएम नीतीश से की मांग 'जातीय जनगणना के बजाय काम करने की जरूरत'. 'विरोध करने वाले सदस्य को करे बर्खास्त'. 'हमसब इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नही हैं'.

समस्तीपुर में फायरिंग 

समस्तीपुर में अपराधियों का बढ़ा तांडव कपड़े के दुकान में घुसकर की फायरिंग 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी एक खोखा और मैगज़ीन किया बरामद सरायरंजन थाना के बाज़ार की घटना

युवक की हत्या

बांका में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस.

सफाई कर्मियों का हंगामा

सीवान- नगर परिषद के सफाई कर्मियों का हंगामा सड़क पर रखे कूड़े को दूसरे कर्मियों पर फेका दूसरे कर्मियों को सफाई कर्मियों के लोगों ने पीटा नगर परिषद ईओ ने नगर थाना में किया FIR दर्ज

पटना से ठग गिरफ्तार

पटना- नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी यूपी के लोगों से ठगे करोड़ो रुपये यूपी पुलिस ने एसकेपूरी से किया गिरफ्तार.

विवाहिता की हत्या 

बगहा- दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी चौतरवा थाना के बड़ा लगुन्हा का मामला

21 जनवरी तक शिक्षा विभाग के सभी दफ्तरों में आम लोगों की नो एंट्री

पटना. छह जनवरी से 21 जनवरी तक शिक्षा विभाग के सभी दफ्तरों में आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने एक विशेष आदेश जारी किया है. आदेश में साफ कर दिया गया है कि आगंतुकों को प्रवेश नहीं दिया जाये. शिक्षा विभाग के इस आदेश में बताया गया है कि छह जनवरी से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी 50 फीसदी के अनुपात में 21 जनवरी तक बुलाये जाएं.

शराब पार्टी करते पंचायत अध्यक्ष समेत 4 गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने जदयू के पंचायत अध्यक्ष कपिलदेव रविदास सहित 4 लोगों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. सोनो पंचायत के बुझायत गांव निवासी कैलाश कुमार दास, उपेंद्र दास और बलथर गांव के रहने वाले सुरेश रविदास के साथ लालपुर निवासी और चरका पत्थर थाना क्षेत्र के बोझाइत गांव के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव रविदास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.

होटल मगध ग्रांड कमरे से मिली शराब की खाली बोतल, मैनेजर से हो रही पूछताछ

पटना. गांधी मैदान थाने के एग्जीविशन रोड स्थित होटल मगध ग्रांड होटल के कमरा संख्या 105 से पुलिस ने शराब की कई खाली बोतलों को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, गांधी मैदान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग होटल के कमरे में बैठ कर शराब पी रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची और होटल के एक-एक कमरे की तलाशी ली. इस दौरान कमरा संख्या 105 से शराब की कई खाली बोतलें बरामद की गयी.

बिहारशरीफ बाजार समिति में भीषण अगलगी, 30 से अधिक दुकानें राख

बिहारशरीफ बाजार समिति में 30 से अधिक दुकानों में भीषण आग लग गई. जिससे लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान होने क अंदाजा बताया जा रहा है. बुधवार की रात करीब 2:00 बजे बिहारशरीफ बाजार समिति के दुकानों में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.इस घटना में वह दुकानों जली है जो मसाला आलू प्याज से संबंधित दुकानें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें