Bihar News: शादी के 8वें दिन दूल्हे को छोड़कर भागी दुल्हन, पहले भी दो पत्नी हो चुकी फरार

Bihar News: बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज आठ दिनों के भीतर दूल्हे को छोड़कर दुल्हन फरार हो गई है. इससे पहले भी युवक की दो पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी हैं.

By Aniket Kumar | December 11, 2024 3:26 PM

Bihar News: बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के आठवें दिन दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर फरार हो गई. हालांकि इस दूल्हे के साथ यह घटना पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस युवक को दो पत्नी छोड़कर फरार हो चुकी है. पहली पत्नी शादी के दो दिन बाद और दूसरी पत्नी डेढ़ महीने के अंदर छोड़कर चली गई. अब तीसरी पत्नी के छोड़ के जाने के बाद दूल्हे ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मंगलवार की शाम दुल्हे ने टाउन थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला?

पूरी घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत मलयपुर बस्ती टोला का है. यहां के रहने वाले बब्लू कुमार शर्मा के साथ यह घटना हुई है. पीड़ित युवक बब्लू कुमार शर्मा के अनुसार, 2 दिसंबर 2024 को उसकी शादी खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई की रहने वाली टीना कुमारी से हुई थी. शादी के 8 दिन बाद वह अपने ससुराल से पत्नी की विदाई कराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान जमुई मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार महाराजगंज में दुल्हन ने उसे श्रृंगार का सामान लाने के लिए कहा. जब पीड़ित दुल्हा सामान लेकर लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी. युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद युवक ने घटना की जानकारी दुल्हन के मायके वाले को दी. लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की शाम बब्लू ने टाउन थाने में दुल्हन के फरार होने की शिकायत की. बब्लू की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

ALSO READ: 24 पन्ने का सुसाइड नोट, 1 घंटे का वीडियो मैसेज, पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर की कहानी रुला देगी

पहले भी दो पत्नी छोड़कर हो चुकी है फरार

पीड़ित बब्लू कुमार शर्मा के साथ इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी बब्लू की दो पत्नियां उसे छोड़कर फरार हो चुकी है. बब्लू ने बताया कि उसकी पहली शादी गिद्धौर प्रखंड के दादपुर गांव की रहने वाली निभा कुमारी के साथ हुई थी. जो शादी के सिर्फ 2 दिन बाद ही फरार हो गई. जबकि तीसरी शादी चौराहा गांव की मधु कुमारी से हुई, जो शादी के महज डेढ़ महीने में ही छोड़कर भाग गई. बब्लू ने बताया कि उसके साथ पिछले दो सालों में इस तरह की यह तीसरी घटना हुई है.

Next Article

Exit mobile version