Bihar News: बिहार में लाखों छात्र व छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देने वाले है. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा 2024 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर त्रुटि सुधार के लिए 14 नवंबर तक अपलोड रहेगा. मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना नाम, माता- पिता के नाम में कोई शब्द छूट गया हो, तो सुधार कर सकते हैं, लेकिन नाम में बदलाव नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो, तो उसमें सुधार करवा सकते हैं. त्रुटि सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा किया जायेगा. डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि पायी जाती है, तो विद्यार्थी स्वयं उस त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करायेंगे. उसी के आधार पर विद्यालय के प्रधान द्वारा स्टूडेंट्स के विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार किया जायेगा. किसी तरह की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 पर संपर्क किया जा सकता है.
BSEB ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ा दी है. बिहार बोर्ड के अनुसार कई स्कूल और कॉलेजों ने अभी तक मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं भरा है. ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रख कर चार से 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है. इससे पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर को समाप्त हो गयी है. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर जारी किया गया है. प्लस टू व इंटर कॉलेजों में जाकर छात्र- छात्राएं त्रुटि में सुधार करवा सकते हैं.
Also Read: बिहार: गोपालगंज में NH- 531 को लोगों ने किया जाम, कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
इधर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. 75 प्रतिशत उपस्थिति को देखते हुए इस बार से परीक्षा फार्म कॉलेज के माध्यम से भरा जा रहा है. साथ ही मीड सेमेस्टर टेस्ट में शामिल होना जरूरी है. इसी को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को ही परीक्षा फार्म भरवाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके तहत इस वर्ष कॉलेज में ही छात्रों का स्नातक प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे. कुलपति ने सभी को आगाह किया है कि वह बाजार में साइबर कैफे से परीक्षा फार्म न भरवाकर कॉलेज में ही काउंटर से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करायेंगे. परीक्षा फार्म तीन से 11 नवंबर तक भरे जायेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों के लॉगिन में परीक्षा प्रपत्र भेज दिया है. विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2023- 27 में एक लाख सात हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में छह सौ रुपये लिये जायेंगे. कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों की उपस्थिति को देखना होगा. 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरवाने से रोकने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: बिहार के खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में जीते चार और पदक, कुल संख्या हुई सात, जानिए किन खेलों में बढ़ाया मान
पटना वीमेंस कॉलेज में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कक्षाओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन दिशा: प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन सेल की ओर से एंडेवर करियर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया. यह सेल कॉलेज की छात्राओं के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करने के लिए बनाया गया है. कार्यक्रम का समन्वय दिशा कोर कमेटी के सदस्यों ने किया. एंडेवर करियर प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक जॉन अल्बर्ट ने कैट परीक्षाओं का विवरण देते हुए छात्राओं को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में अलग- अलग विभागों की छात्राओं ने भाग लिया और प्रबंधन क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जाना.