बक्सर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई डेढ़ माह में 900 से अधिक लोग गिरफ्तार
बक्सर उत्पाद विभाग की टीम को अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शराब को लेकर विभाग जिले में अभियान चला रही है. अभियान के दौरान उत्पाद विभाग को करीब 900 से अधिक शराबी और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती, राजद कार्यकर्ताओं ने शुरू किया हवन
लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हो रहा है. इसके लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी यादव की किडनी लगायी जा रही है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ता शहर में अलग-अलग स्थानों पर हवन पूजन कर रहे हैं.
बिहार में घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रदेश के 900 नये घाटों से बालू खनन की तैयारी
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के 35 जिले के करीब 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय स्वीकृति की पक्रिया भी चल रही है. कोर्ट ने बंदोबस्ती को 25 दिसंबर, 2022 तक पूरा करने और बिहार को तीन महीने के भीतर बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी देने की समय सीमा तय की है.
अब एक क्लिक पर ऑनलाइन मिलेगा जमीन का दस्तावेज
Bihar के बेतिया में अब किसी भी भू-स्वामी को अपनी निबंधित भूमि का दस्तावेज प्राप्त करने के लिए निबंधन कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि घर बैठे ऑनलाईन दस्तावेजों की सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त कर लिया जायेगा.
कलयुगी मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर घर के आंगन में ही शव को दफनाया
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के माया विभाग गांव से खौफनाक वारदात सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पुत्र को हत्या कर दी. बाद में पुत्र के शव को माया बीघा गांव से पश्चिम बने अपने अर्ध निर्मित मकान के आंगन में जमीन के नीचे गाड़ दिया.
नालंदा में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवती की मौत
जिले के दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात एक बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके के बीच हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोरी की जान चली गयी. मृतक किशोरी की पहचान दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी के रूप में हुई है.
कुढनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी, कल डाले जाएंगे वोट
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र पर कर्मी को रवाना किया गया. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.
बिहटा के किराना दुकान में दीवार तोड़कर लाखों की चोरी
बिहटा थाना क्षेत्र के डोमनियापुल के समीप स्थित एक किरानानाज नामक दुकान से अज्ञात चोरों के दलों ने लाखों रुपए नगद समेत लाखों की कीमती किराना समान ले भागे. दुकान की दीवार को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है.
सीवान देश के प्रदूषित शहरों में शामिल, बिहार के इन आठ जिलों की हवा बेहद खराब
बिहार के सीवान जिला पिछले कई दिनों से देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की हवा भी जहरीली बनती जा रही है. 16 नवंबर को जिले का एक्यूआइ 434, 29 नवंबर को 439 और एक दिसंबर को 460 पर पहुंच गया.