Bihar News Bulletin: एक नजर में देखें और पढ़ें आज 1 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 7:20 PM

Today NEWS Bulletin 01-09-2022 :आज की ताजा खबरें हिंदी में, Top Bihar News in Hindi | Prabhat Khabar
पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म

पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जूट गए हैं. शहर में हड़ताल के कारण कूड़े का अंबार लग गया था. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर थे. हालांकि निगम का दावा है कि शहर में हड़ताल के बीच भी विशेष साफ-सफाई करायी जा रही थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

नीतीश कुमार का फैसला पुराने पैटर्न पर ही होगी BPSC की PT

BPSC की PT अब पुराने पैटर्न पर ही होगी. दो दिन के बदले परीक्षा एक दिन में ही ली जायेगी. छात्रों के भारी विरोध के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद सरकार की ओर जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह ही एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. हालांकि पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का हुआ आगाज

राजधानी में आज से 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप शुरू (48th National Junior Girls Kabaddi Championship) हो गई है. इसे पाटलिपुत्रा खेल परिसर में आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

संजय जायसवाल ने बिहार की सरकार पर फिर साधा निशाना

BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन की सरकरा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार को लालू यादव का रबड़ स्टैंप बताया. संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद का जो आदेश मिलता है, सीएम काम वो करते हैं. उन्होंने बिहार में बड़ रहे अपराध पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में वांरटी को मंत्री बनाया जाता है. राज्य सरकार के 75 प्रतिशत मंत्री दागी है. ऐसे में सरकार से जन कल्याण की अपेक्षा करना संभव नहीं है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

पितृपक्ष को देखते हुए तीर्थयात्री के लिए मोबाइल एप और वेबसाइट शुरु

बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गया में पितृपक्ष मेला का अयोजन 10 सितंबर से हो रहा है और 25 सितंबर तक चलेगा. गया में श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने के लिए आने वाले लोगों को अब एक क्लिक में इससे जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी. मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वड़बड़े ने बुधवार को पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आइवीआरएस, मोबाइल एप के साथ वेबसाइट का लोकार्पण किया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कार्तिकेय सिंह की जमानत याचिका खारिज

आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह पर दर्ज अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में अब उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. मामला वर्ष 2014 का है. इसे लेकर महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद पाने वाले कार्तिकेय सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार

गंगा-कोसी व उसकी सहायक नदियों में बेतहाशा पानी बढ़ने के कारण कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के शहरी क्षेत्र सहित कटिहार व पूर्णिया के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

गंगा स्नान करने गया युवक डूबा

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक की खोजबीन जारी है. घटनास्थल पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पानी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है. युवक की पहचान बाहरी धवलपुरा निवासी 22 वर्षीय रंजन के रूप में हुई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

भागलपुर में शराब पीकर अंचल कार्यालय पहुंचा राजस्व कर्मी

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में बुधवार को शराब के नशे में धुत्त राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. राजस्व कार्यालय के उक्त कर्मी शराब का सेवन करने के बाद नशे की हालत में ही कार्यालय में काम कर रहे थे. बुधवार को जमीन से जुड़े किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से जब कर्मी की बहस हुई तो पोल खुला. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Next Article

Exit mobile version