Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 10 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 6:00 PM

भाजपा दो अक्टूबर तक मनायेगी सेवा पखवारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्म जयंती दिवस दो अक्तूबर तक भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ’सेवा पखवारा’ मनायेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नेपाल की दो बहने हैवानियत की जाल में फंसी

Bihar के बेतिया में नेपाल की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ बेतिया में हैवानियत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बहन को बचाने के लिए दूसरी बहन पहुंची लेकिन वह भी फंस गयी. पूरा मामला बेतिया का साठी थाना क्षेत्र का है. इसका खुलासा तब हुआ जब दोनों बहनें थाना पहुंची. पीड़ित युवतियों ने बताया कि पहली बहन के साथ साठी थाना के एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण किया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीमांचल को यूनियन टेरिटरी बनाने की बात बकवास

पटना. बंगाल और बिहार के हिस्सों को मिला कर मुस्लिम बहुल सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चर्चा पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. यह महज अफवाह है. हुसैन ने कोरी बकवास बताया और कहा कि इसके पीछे मकसद भ्रम फैलाना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को दो दिनों के सीमांचल दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीमांचल को यूनियन टेरिटरी बनाने की चर्चा जोरों पर है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजप्रताप यादव अचानक पहुंचे पटना विश्वविद्यालय

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आज शनिवार को अचानक ही पटना विश्वविद्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. मंत्री बनने के बाद लगातार सक्रिय रहने वाले तेज प्रताप यादव ने पूरे परिसर का भ्रमण कर वहां का जायजा लिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

CM नीतीश कुमार बिहार में अपराध को लेकर सख्त

पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार सरकार पर अपराध को लेकर हमला बोल रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार एक्शन में दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजद नेता के बेटे ने थाने में घुस कर DSP से की हाथापाई

पटना में राजद के एक पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे ने थाने में घुसकर डीएसपी से हाथापाई कर ली और अब तक पुलिस ने उसके खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया है. अनवर अहमद का बेटा अशफर अहमद निवर्तमान वार्ड सदस्य है. अशफर अहमद ने थाने में घुसकर डीएसपी को गालियां दी, अभियुक्त को छुड़ाने की कोशिश की. चर्चा ये भी है कि डीएसपी के कपड़े तक फाड़ दिये गये. इसके बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर की हिम्मत नहीं जुटा पायी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मगध मेडिकल अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा

इलाज के दौरान एक मरीज की मौत पर गया के मगध मेडिकल अस्पताल में शनिवार की सुबह में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को आनी पड़ी. फिर हंगामा कर रहे लोगों को किसी प्रकार से शांत कराया. तब स्थिति समान्य हुई. यह घटना बिहार के गया शहर के मगध मेडिकल अस्पताल से जुड़ा है. औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के ईदका गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी काली देवी को 7 दिन पहले यहां पर भर्ती कराया था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

औरंगाबाद. जमीनी विवाद में एक शख्स की पीट- पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र स्थित बक्शी बिगहा गांव की है. यहां जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने निकाल ली महिला की किडनी 

बरियारपुर ओपी क्षेत्र के राउत बाजी गांव स्थित अपने मायके से पेट का ऑपरेशन कराने बरियारपुर के एक निजी नर्सिंग होम में गयी महिला सुनीता देवी (33) का किडनी निकालने का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला मथुरापुर निवासी अकलू राम की पत्नी है. पीएमसीएच में जांच के दौरान चिकित्सक ने किडनी निकाले जाने की बात कही है. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हाई कोर्ट ने एमवीआइ नियुक्ति मामले में बीपीएससी से मांगा जवाब

पटना हाइकोर्ट ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की नियुक्ति के लिए आयोजित की गयी परीक्षा में बरती गयी अनियमितता के मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से 14 अक्तूबर तक जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने विनोद कुमार द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version