Loading election data...

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 11 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 6:02 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के साथ तालमेल पर बता दिया कांग्रेस का प्लान

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रतिनिधियों से वोट की अपील करने के बाद खड़गे ने मीडिया कर्मियों से बात की. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और तय करेंगे की 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस का क्या तालमेल होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन के तरफ से प्रत्याशियों के नाम घोषित

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. ये दो सीट मोकामा और गोपालगंज है. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां तैयारी में भी जुट गई हैं. बीजेपी ने पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है. वहीं, अब महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता के नामों का ऐलान किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमित शाह 20 दिन में दूसरी बार पहुंचे बिहार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 दिनों के बाद बिहार पहुंचे. जेपी के जयंती पर अमित शाह उनकी जन्मभूमि सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जेपी को अपनी श्रद्धांजलि दी.उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. कार्यक्रम में गृहमंत्री ने जमकर बिहार के सीएम नीतीश पर निशाना साधा. गृहमंत्री बार बार नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को यू ही अपने निशाने पर नहीं ले रहे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में मंगलवार की देर रात हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान रतन टोला गांव के रहने वाले शारदानंद राय के रूप में हुई है. सभी घायलों को मनेर के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्णिया एसपी दया शंकर के सरकारी आवास में छापेमारी

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आयी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने पूर्णिया के एसपी दशायंकर के ठिकानों पर छापेमारी की है. पूर्णिया में एसपी के सरकारी आवास समेत दो अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. पुलिस लाइन में भी ईओयू की टीम पहुंची है और रेड मारा है. वहीं सदर थाना के थानाध्यक्ष के किराये के मकान में छापेमारी की गयी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की गयी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर अपराधियों ने चुरा लिया है पेंशनधारियों का डेटा

साइबर अपराधियों के निशाने पर अब पेंशनधारी आ गये हैं. साइबर शातिरों ने पेंशनधारियों का डेटा चुरा कर फोन करना शुरू कर दिया और ठगी का शिकार बनाया है. यूपी, दिल्ली और रांची के बाद पटना के एक शख्स को भी कॉल आया है. हालांकि, सही समय पर वह समझ गये और कॉल कट कर दिया. इस संबंध में यूपी और दिल्ली के साइबर सेल ने एक अलर्ट भी जारी किया है. साइबर अपराधी पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल कर रहे हैं और खातों से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार

पटना के बोरिंग रोड के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था. सोमवार की रात जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गई. एसके पुरी थाना द्वारा की गई इस छापेमारी में मौके से पुलिस ने तीन लड़कियों सहित सात लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यहां जिस्मफरोशी का घिनौना धंधा चल रहा था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमुई में शराब मामले में गिरफ्तार दो सगे भाई कोर्ट से फरार

जमुई में कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने की एक और घटना सामने आई है. शराब मामले में गिरफ्तार किए गए दो सगे भाइयों को मंगलवार को पेशी के लिए पुलिस अपने साथ लेकर कोर्ट आई. लेकिन दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों की पकड़ छुड़ाकर फरार हो गये. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई. हालाकि पुलिस की सक्रियता के कारण दोनों को फिर से पकड़ लिया गया. लेकिन इस सप्ताह में ये दूसरी ऐसी घटना है जब अदालत लाया गया कैदी पुलिस कस्टडी से ही फरार हो जाए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के पार्कों में होगी अर्घ देने की व्यवस्था

पटना में छठ महा पर्व की तैयारी को लेकर पटना पार्क प्रमंडल ने शहर के विभिन्न पार्कों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. प्रमंडल द्वारा शहर के 22 पार्कों में छठ व्रतियों के लिए अर्घ देने की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, पार्क प्रमंडल की ओर से पार्कों का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही फाइनल लिस्ट नगर निगम को सौंपी जायेगी. पार्कों में बने तालाबों में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अर्घ देने के लिए जुटते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेगूसराय में भाजपा नेता की हत्या

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने आज फिर खुलेआम फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी. मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने स्थानी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने भाजपा नेता सह रिटायर फौजी विजय सिंह को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव की है. विजय सिंह सोनापुर गांव के रहने वाले थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version