Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 11 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
मोतीहारी में शिवचर्चा सुनने गये आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. मृतकों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. हादसा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास हुआ है. ऑटो में सवार होकर कुछ लोग तेतरिया से बैरिया देवी स्थान आ रहे थे. यहां शिवचर्चा में हिस्सा लेने सभी पहुंचे थे. इसी बीच बालू लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
CM Nitish Kumar ने सूखे के स्थिति का लिया जायजा
CM Nitish Kumar ने रविवार को बिहार में सूखे की स्थिति का हवाई सर्वे कर जायजा लिया. राज्य में इस बार मानसून की बारिश 40 प्रतिशत तक कम हुई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. खराब बारिश के कारण राज्य की प्रमुख फसल धान की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है. नीतीश कुमार ने पिछले महीने भी सूखे का जायजा लिया था. इसके लिए उन्होंने लगातार दो दिनों तक सड़क मार्ग और हवाई सर्वे किया था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहतास में शिक्षक का ग्रामीणों ने कालिख पोतकर किया स्वागत
रोहतास के शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय थनुआ में शनिवार को बच्चों को पढ़ाने पहुंचे शिक्षक का स्वागत ग्रामीणों ने जूतों की माला पहना और मुंह पर कालिख पोत कर किया. शिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता पिछले चार वर्ष पहले अपनी पंचायत की ही लड़की के साथ प्रेम में पड़ कर पिछले चार वर्षों से स्कूल से गायब थे. अचानक शनिवार को स्कूल में योगदान करने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत मुंह पर कालिख पोत कर किया. इसके बाद यह मामला प्रखंड में आग की तरह फैल गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महादलित परिवारों का उजड़ा बसेरा तो पहुंच गये स्कूल परिसर
भागलपुर में स्कूल की जमीन पर बसेरा डालने का प्रयास कर रहे महादलित परिवारों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की झड़प हो गयी. दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गये और स्थिति काबू से बाहर जाने लगी. देखते ही देखते दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गयी और तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस और सीओ पहुंचे. हालात पर नियंत्रण पाया गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में BA की परीक्षा दे रहे महेंद्र सिंह धोनी व PM नरेंद्र मोदी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे महेंद्र सिंह धोनी बिहार के एक विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. चौंकिये नहीं. ऐसा केवल एक ही नाम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के गर्वनर तक का नाम प्रदेश के एक मशहूर विश्विद्यालय में परीक्षार्थी के तौर पर सामने आया है. मामला है दरभंगा के मिथिला विश्विद्यालय का. जहां पार्ट थ्री की डिग्री परीक्षा में बड़े-बड़े राजनेताओं और क्रिकेट स्टारों की तस्वीर परीक्षार्थी के फॉर्म पर है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हाजत में बंद 5 पुलिस अधिकारी
बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं. वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं. कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं. मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र सरकार पर वीआईपी का तीखा हमला
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने रविवार को बिना किसी के नाम लिए केंद्र सरकार के ‘राजपथ’ का नाम ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है. वीआईपी ने सरकार को सजग कर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार अपने कर्तव्य को कब निभायेगी. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि भारत के नागरिकों की त्रासदी यह है कि आज देश के 85 करोड़ नागरिक सरकारी राशन पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दोस्ती की आड़ में रची मर्डर की साजिश
पटना. बाइपास थाना क्षेत्र के शितला मंदिर रोड में बीते छह सितंबर को हुए डबल मर्डर की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सौरभ और चंदन की हत्या उसी के दोस्तों ने की है. अपराधियों ने पहले चंदन और सौरभ के साथ पार्टी की. इसके बाद बाहर निकल सौरभ को फोन कर मदद के लिए बुलाया और हत्या करवा दी. अपराधियों के टारगेट पर सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू था. इसे मारने के लिए कुल 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. मगर, सौरभ के साथ बेवजह में दोस्त चंदन भी मारा गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फर्जी मुंबई पुलिस बन डॉक्टर के खाते से कर ली रुपये की निकासी
पटना. साइबर अपराधियों ने बिहटा के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर राहुल शर्मा से मुंबई पुलिस बन कर बात की और सीबीआइ व नारकोटिक्स विभाग का भय दिखा कर खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. खास बात यह है कि निकासी का मैसेज तक डॉक्टर के मोबाइल फोन पर नहीं आया. डॉक्टर का आवास उत्तरी श्रीकृष्णापुरी में स्थित है और खाता भी उसी इलाके के एसबीआइ में है. घटना के बाद उन्होंने एसकेपुरी थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना के बंटी-बबली को पुलिस ने दीघा से किया गिरफ्तार
पटना. डीलरशिप के नाम पर लोगों से ठगी करने दंपती (बंटी-बबली गिरोह) को यूपी के जलौन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 15 दिनों से जलौन पुलिस दीघा थाना क्षेत्र में छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को दीघा थाना क्षेत्र की यादव गली स्थित महेंद्रपुरम अपार्टमेंट के इ-ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर टी-5 से पति अभिमन्यु कुमार और पत्नी पपली कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें