8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 12 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को जनता दरबार में एक फरियादी की शिकायत सुन पुलिस पर भड़क गये. उन्होंने तुरंत फोन लगा कर डीजीपी की क्लास लगा दी. उन्होंने डीजीपी से कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में दिनदहाड़े शूटआउट

पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की सुबह 8.15 बजे एलसीटी घाट के पास बने बस पड़ाव पर एक व्यक्ति को गोलीमारकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती इससे पहले अपराधी फरार हो गए. राजधानी पटना में पिछले कई दिनों में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. अपराधियों ने लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के कृषि मंत्री ने खोली खुद के विभाग की पोल

बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने ही विभाग की भरे मंचसे पोल खोल दी है. कैमूर जिले के चांद प्रखंड में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों पर जमकर हमला बोला. सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो खुद इन चोरों के सरदार बन गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी नहीं बदले हैं. हम लोग तो कहीं-कहीं हैं, लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ यात्री गिरफ्तार

पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गयी. सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी. सीआईएसएफ के साथ साथ आईबी की टीम भी एयरपोर्ट पर सक्रिय हो गयी. गिरफ्तार यात्री से दोनों एजेंसियों के लोग पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान यात्री खुद को AAP MLA का निजी सचिव बताया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरा में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

आरा. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने आरा में दिन दहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बिहार में आये दिन आपराधिक तत्व ऐसे वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इस सब के वाबजूद पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला भोजपुर का है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास की है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोनिया गांधी से मुलाकात करने साथ जाएंगे लालू व नीतीश

मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारी में जुटी जदयू और राजद बिहार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस को लेकर एक समान राय रखती है. जेडीयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है कि वो भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करें और एक मंच पर साथ लेकर आएं. इस सिलसिले में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली दौरा किया और विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की. अब लालू यादव (Lalu Yadav) व नीतीश कुमार एकसाथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)से मिलने जाएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में अवैध तरीके से दौड़ते बेलगाम ट्रक- हाइवा

बिहार में ट्रक व हाइवा बेलगाम होकर दौड़ते हैं. सड़कों पर अवैध तरीके से चलने वाले ये बड़े वाहन लोगों के लिए काल बनकर दौड़ते हैं. लगभग सभी जिलों का यही हाल है. आए दिन कहीं न कहीं से इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है. रविवार का दिन भी बिहार के लिए काला ही रहा. ट्रक और हाइवा चालकों की लापरवाही ने 8 लोगों की जिंदगी ले ली.विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कश्मीर की खिलाड़ी से शादी रचा किया यौनशोषण,

जम्मू-कश्मीर की नेशनल महिला खिलाड़ी के साथ पटना के बाकरगंज के रहने वाले वैभव कुमार ने नाै साल पहले शादी कर पहले यौन शोषण किया, फिर दूसरे शादी रचा ली. इस मामले में खिलाड़ी ने एसकेपुरी थाने में मामला दर्ज करवायी है. वैभव ने शादी के बाद उसे पटना लाया और फिर उसे छोड़ दूसरे से शादी कर ली. कई बार उसका गर्भपात कराया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा में मृत व्यक्ति के आवेदन पर हुई धारा 144 की कार्रवाई

नालंदा के हिलसा अनुमंडल में मृत व्यक्ति यानी भूत के आवेदन पर धारा 144 के तहत भी कार्रवाई होती है. ऐसा अनोखा मामला हिलसा अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय से पवन कुमार बनाम नवलेश कुमार के एक जमीन विवाद से जुड़ा है. जिसमें एकंगरसराय अंचल अधिकारी की रिपोर्ट पर दंडाधिकारी के कार्यालय से वादी भूत (आवेदक) एवं प्रतिवादी के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिकायत की तो ठगों ने उड़ा लिये एक लाख से अधिक रुपये

साइबर ठगों का नया कारनामा सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने परिचित को पैसा भेजा. ट्रांजेक्शन का मैसेज तो आया लेकिन पैसा नहीं आया. यही नहीं जब इसकी शिकायत की तो साइबर फ्रॉड ने फोन कर एक लाख से अधिक रुपये की ठगी भी कर ली. ये मामला पत्रकार नगर थाने का है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के रहने वाले रवि कुमार के एचडीएफसी खाता से साइबर शातिरों ने 1 लाख 15 हजार 766 रुपये की निकासी कर ली. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें