13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 2 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

गोपालगंज से राजद उम्मीदवार का नामांकन होगा रद्द?

गोपालगंज उपचुनाव में मतदान के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन लगता है कि मतदान से पहले गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता की मुश्किल बढ़ सकती है. गोपालगंज के मतदाता दीपू सिंह द्वारा पटना हाई कोर्ट में मोहन गुप्ता के खिलाफ दायर की गई रिट याचिका पर कल सुबह सुनवाई की जाएगी. जस्टिस मोहित कुमार शाह मामले में सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

 नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी की अग्निपरीक्षा कल

बिहार में नये सियासी समीकरण बनने के बाद महागठबंध की पहली अग्निपरीक्षा गुरुवार को है. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव का मतदान होना है. मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. प्रचार का शोर मंगलवार को ही थम चुका है. बात मोकामा की करें तो यहां दो बाहुबलियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जबकि एक और बाहुबली नेता ने मोर्चा थामकर इसे खुद के प्रतिष्ठा का भी विषय बना लिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सुपौल में गांजा तस्कर पिता व बेटी ने युवक को तेजाब से नहलाया

सुपौल के किशनपुर में गांजा के बकाए पैसे नहीं चुकाने पर तस्कर और उसकी बेटी ने एक युवक पर एसिड अटैक कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड नंबर 10 में हुई है. 26 वर्षीय अर्जुन मुखिया ने तस्कर से गांजा खरीदा था. उसने कुछ पैसे दिए थे जबकि 950 रुपये बकाया रह गया था. इसी को लेकर विवाद हुआ. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मुंगेर पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान हत्या का आरोप

मुंगेर में खड़गपुर थाना के एंटी लीकर टास्क फोर्स के वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया. वहीं जाम हटाने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिससे दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. वहीं पुलिस पर आरोप है कि राइफल के बट से मारा गया जिसके कारण युवक की मौत हुई. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के थानों में लागू होगा किशनगंज एसपी का मॉडल

बिहार पुलिस अब किशनगंज के पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू के मॉडल को अपनाकर थानों को कबाड़ से मुक्त करने के साथ ही सरकारी खजाना भी भरेगी. मालखाना को अप टू डेट रखने के लिए 2012 बैच के आइपीएस मेंगनू द्वारा विकसित की गयी व्यवस्था से राज्य सरकार को करीब 200 करोड़ रुपये की आमदनी होने का भी अनुमान है. इसके लिए राज्य स्तर पर ई-मालखाना साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी 62 नई बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पीपीपी मोड में राज्य के एक-दूसरे जिलों में आने जाने के लिए 62 बसें और बिहार से झारखंड के लिए 38 बसों को चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इच्छुक एजेंसियों से 30 नवंबर तक आवेदन मांगा गया है. परिवहन अधिकारियों के मुताबिक बिहार के अंदर और राज्य से झारखंड के विभिन्न शहरों के कई लिए रूट खाली हैं. यात्रियों को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम ने इन खाली रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मुंगेर में सड़क हादसा

मुंगेर में फिर एकबार सड़क हादसे की घटना में महिला की मौत हो गयी. घटना बरियारपुर सुल्तानगंज एन एच 80 का है. जब कल्याणपुर के पास एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में 5 लोग जख्मी हो गये हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोतिहारी में पुलिस पर हमला

बिहार में फिर एकबार पुलिस को निशाना बनाया गया है. पूर्वी चंपारण में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की भी खबर सामने आयी है. वहीं किसी तरह पुलिस की टीम जान बचाकर घटनास्थल से भागी. मामला रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर का है. जहां एक भूजा वाले के यहां पुलिस की टीम पहुंची थी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

PMCH में 1.16 करोड़ का गबन

PMCH में 1.16 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन करने वाली एजेंसी आरजी स्वाफ्टवेयर एंड सिस्टम द्वारा एक करोड़ 16 लाख 92 हजार रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बाहुबली आनंद मोहन जेल से आ रहे बाहर

बिहार उपचुनाव में प्रचार का शोर अब थम चुका है. गुरुवार को मोकामा और गोपालगंज में मतदान होना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) जेल से बाहर आने वाले हैं. मतदान से ठीक एक दिन पहले अब आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आ रहे हैं (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें