Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 21 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
सुशील मोदी ने लगाया कृषि मंत्री पर बड़ा आरोप
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. रविवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बेल पर जेल से बाहर आये हुए है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर 2013 में कैमूर जिले के रामगढ़ थाने में 3653 क्विंटल चावल गबन करने का मामला दर्ज है. वर्तमान में बिहार सरकार का 12 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसके लिए सुधाकर सिंह को जेल भी जाना पड़ा था. इसलिए सुधाकर सिंह को सरकार में मंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट
सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की है. इतना ही नहीं, डकैतों ने परिजनों को पीट-पीटकर घायल भी कर दिया है. इसके बाद घर का सारा सामान लेकर डकैत फरार हो गये है. यह घटना शनिवार की देर रात की है. इस दौरान आसपास वाले घरों में भी चोरी की गयी है. डकैती और चोरी की घटनाएं एक साथ कोड़ारी खुर्द, चिंतामणपुर और डुमरी गांव में घटी है. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पद नहीं मिशन बड़ा है
बिहार सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने से जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज नहीं हैं. उन्होंने अपने नाराजगी की बातों का खंडन करते हुए कहा की वे पार्टी गठन के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा है कि उनके लिए पद नहीं, मिशन और आइडियोलॉजी बड़ी है. बिहार से बाहर होने के कारण उनके बारे में अनेक तरह की भ्रामक और अनाप-शनाप खबरें प्रचारित की गईं और की जा रही हैं. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पटना का होटल बना हुआ था जिस्मफरोशी का अड्डा
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले एक होटल मैनेजर सहित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने हथियार और नशा पदार्थ भी बरामद किया है. पुलिस ने होटल के एक कमरे से ब्राउन शुगर, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और कंडोम के पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दानापुर स्थित होटल का मैनेजर ही इस सेक्स रैकेट को चलाता था. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मनेर में बालू लोडिंग नाव गंगा में डूबी, 15 लोग हुए लापता
पटना जिले अंतर्गत मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट पर अवैध बालू लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही एक नाव अचानक गोता खाकर गंगा में डूब गयी. नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है, वहीं नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सिवान में संपत्ति के लिए बहुओं ने कर दी ससुर की हत्या
सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध की अपने ही परिजनों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जोगापुर निवासी स्व श्रीराम प्रसाद के 70 वर्षीय पुत्र शिव शंकर प्रसाद को उनके ही दो पुत्रों की पत्नियों ने लबदा, डंडा, कुल्हाड़ी आदि से पीट-पीटकर इस कदर जख्मी कर दिया कि उनकी मौत हो गयी. इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.