Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 22 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
ADM की लाठी से घायल शिक्षक अभ्यार्थी पहुंचा CM से मिलने
राजधानी पटना में बीते दिनों शिक्षक अभ्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा था. इस दौरान पटना में लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने एक अनिसुर रहमान नामक एक अभ्यार्थी की जमकर पिटाई कर दी थी. एडीएम की लाठी से शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब इस मामले में अनिसुर अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. जहां अनिसुर के माता-पिता ने घायल बेटे की इलाज कराने की गुहार लगाई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नवादा पुलिस ने कई शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
बिहार के नवादा में अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने एक बार फिर से ध्वस्त किया है. नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पचमुंखी नगर के महादलित टोले में की है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाले दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए कई लीटर शराब और शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
PMCH के जूनियर डॉक्टर गये हड़ताल पर
पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर से हड़ताल पर चले गये हैं. मेडिकल के छात्रों के साथ मारपीट के खिलाफ पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में इलाज को बंद करा दिया है. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महागठबंधन के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने किया तीखा हमला
बिहार के सीमांचल में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इसको लेकर महागठबंधन के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश में इस यात्रा को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं में इसको लेकर हलचल क्यों मच रहा है? विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिटायर्ड टीचर का बेटा निकला ठग
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठग गिरफ्तार किया गया है. ये ठग लोगों को झांसा देने के लिए कार के आगे ‘स्टेट सेक्रेटरी बिहार (इंडिया), एंटी करप्शन ऑफ वर्ल्ड’ का बोर्ड लगाकर घूमा करता था. गिरफ्तार शातिर का नाम संजय कुमार उर्फ छोटे कृष्ण है. जो रिटायर्ड शिक्षक का बेटा है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के जनता दरबार में फरियादी बन पहुंचे बिहार के विधायक
बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार झारखंड सरकार के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंच गये. झारखंड के जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादी बनकर पहुंचे बिहार के भाजपा विधायक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इसी वर्ष जून महीने में झारखंड सरकार द्वारा विधायक के शेल्टर हाउस पर बुल्डोजर चलाया गया था. पूरा मामला जमीन मामले के विवाद से जुड़ा है. जिसमें राहत मांगने विधायक पहुंचे थे विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में ठनके की चेतावनी
बिहार में ठनके का कहर जारी रहेगा. लोगों को इससे बचने की चेतावनी दी गयी है. दरअसल, बंगाल और ओड़िशा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसमें प्रदेश की हवा में नमी की मात्रा कुछ बढ़ी हुई है. गर्मी भी अच्छी खासी है. ऐसे में अगले तीन-चार दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मेघ गर्जन के साथ जबर्दस्त ठनके के आसार बने हुए हैं. ठनके को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट है. आइएमडी पटना के मुताबिक, गया और रोहतास के साथ-साथ इसके निकटवर्ती क्षेत्र में अगले 48 घंटे के दौरान भारी से भारी बरसात की आशंका है. इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी भी दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लालू प्रसाद से सीताराम येचुरी की हुई मुलाकात
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि अगला लोकसभा चुनाव विपक्ष एक साथ मिलकर लड़ेगा. हम सब इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. हमारा पहला लक्ष्य एकजुट होना है. विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के सवाल पर येचुरी ने कहा कि पहले गठबंधन होगा फिर प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चर्चा होगी. राहुल गांधी के मुद्दे पर पूछे गये सवाल को वो टाल गए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह की रैली से पहले पूर्णिया में NIA की रेड
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन से ठीक एक दिन पहले प्रदेश में NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पूर्णिया में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पीएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है. एनआइए ने गुरुवार को पीएफाआई के पूर्णिया स्थित एक दफ्तर में छापेमारी की है. वहीं बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों में भी एकसाथ छापेमारी की गयी है. इस दौरान करीब 10 राज्यों में कार्रवाई करते हुए एनआइए और ईडी ने 100 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं व नेताओं को गिरफ्तार किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें