Loading election data...

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 24 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 5:55 PM
an image

Lalu Yadav दिल्ली के लिए हुए रवाना

Lalu Yadav आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वो वहां कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद सिंगापुर इलाज के लिए जाएंगे. पटना से जाते हुए लालू यादव ने BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है. इतना कहते हुए वो अपनी कार में बैठ गए. लालू यादव 10 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Amit Shah की बैठक में गिरिराज सिंह को जाने से रोका

Amit Shah के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मगर पार्टी के लिए बड़ी समस्या तब हो गयी जब किशनगंज में बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने से रोके जाने से गिरिराज सिंह नाराज हो गए. इसके बाद, वो अपनी गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस चले गए. बाद में इस बात की जानकारी पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्हें मनाया गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेताओं ने उन्हें फोन किया. इसके बाद वो वापस आए और बैठक में शामिल हुए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

PFI को लेकर ED का बड़ा खुलासा

Narendra Modi पर पटना में एक बार फिर से हमले की साजिश रची जा रही थी. इसके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया था. इस बात का खुलासा ED के द्वारा किया गया है. ED ने ये खुलासा पॉपुलर फ्रंट इंडिया (PFI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद किया है. इसके साथ ही PFI टेटर मॉड्यूल तैयार करने और कई संवेदनशील स्थानों पर हमले की साजिश रच रहा था. गौरतलब है कि बिहार में PFI पर जांच एजेंसियों के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. इसमें 100 से भी ज्यादा लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चूका है विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फेसबुक पर प्यार के बाद मंदिर में की शादी

Bihar के मुजफ्फपुर के नगर थाना क्षेत्र की एक युवती फेसबुक से प्यार के चक्कर में मुसीबत में फंस गयी है. युवती के कथित प्रेमी ने पहले शादी का झांसा देकर सात महीने तक यौन शोषण किया. फिर शादी का दबाव देने पर खबड़ा स्थित शिव मंदिर में शादी भी कर ली. तीन माह तक रामदयालु में एक किराये के कमरे में पत्नी बनाकर रखा. फिर, मोबाइल ऑफ कर फरार हो गया है. पीड़िता अब इंसाफ के लिए नगर, महिला, सदर और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की चक्कर काट रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चिराग पासवान बनें सियासी मौसम वैज्ञानिक

चिराग पासवान ने एक बार फिर से मध्यावधि चुनाव की अपनी बात को दोहराया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार अधिक दिनों तक नहीं चल पाएगी. उन्होंने ये बातें नालंदा जिले के राजगीर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज

बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के दौरे पर हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर डीएवी विद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपैड पर लैंड किया तो जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, पदाधिकारी और ड्यूटी पर तैनात सभी लोग भीग गये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छपरा में तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को रौंदा

छपरा से अभी तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. सारण जिले के पानापुर प्रखंड में तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पानापुर में मवेशी चोर चोरी के फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने हो-हल्ला करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए पीछा किया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar के बंटी-बब्ली पुलिस के हत्थे चढ़े

Bihar पुलिस ने कई साल से शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड, गर्लफ्रेंड का भाई और उसके पिता को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपितों में पालीगंज के रानीपुर निवासी विकास (सरगना), मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल स्थित नून का चौराहा निवासी गर्लफ्रेंड, उसका भाई रोहित कुमार और पिता सुरेश कुमार दास शामिल हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में CBI की छापेमारी

पटना में CBI ने छापेमारी करते हुए NHAI के क्षेत्रिय पदाधिकारी को पांच लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में छापा मारकर क्षेत्रीय पदाधिकारी सह सीजीएम सदरे आलम को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतास में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार की देर शाम एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने कलेक्शन का पैसा लेकर फरार हो गये. यह घटना संझौली प्रखंड क्षेत्र के डेहरी-बक्सर कैनाल पथ पर अमैंठी लख के पास की है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version