16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 25 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

तेजस्वी यादव का CBI रेड पर फूटा गुस्सा

बिहार से लेकर गुरुग्राम तक में पिछले दो दिनों से सीबीआई की कार्रवाई जारी है. इसके खिलाफ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करके भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर में पहली बार लगातार दो दिनों तक छापेमारी

भागलपुर में बुधवार से इनकम टैक्स की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स के छापे से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को अहले सुबह करीब 200 अधिकारियों की 25 टीमें शहर आए. जानकारी के अनुसार, 50 से अधिक की संख्या में गाड़ियों में सवार होकर सभी अधिकारी पटना से भागलपुर पहुंचे और छापेमारी शुरू की. संपत्ति और गुंडा बैंक विवाद से जुड़े 11 लोगों के ऊपर दबिश डाली गयी. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के नए स्पीकर 

पटना. बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहार चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधान परिषद के उप सभापति पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अवध बिहारी चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे और उनसे मुलाकात की. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

सृजन घोटाला मामले में CBI की कार्रवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में बांका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक शाखा प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी उनके गुड़हट्टा चौक (भागलपुर) स्थित घर से गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे की गयी है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

IGIMS में अब रोबोट की मदद से होगी सर्जरी 

पटना के आइजीआइएमएस (IGIMS) अस्पताल में अब लिवर, पैंक्रियाज, गॉल ब्लेडर व आंत की सर्जरी रोबोट से होगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर बनाये जा रहे हैं. ओटी का निर्माण पूरा होने के बाद मशीन के लिए टेंडर होगा. फिर रोबोट से सर्जरी शुरू कर दी जायेगी. करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से नयी तकनीक से लैस रोबोट संस्थान में आयेगा. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार चीरा और दूरबीन तकनीक वाले ऑपरेशन के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी ज्यादा सटीक व सुरक्षित होती है. इसमें चीरा छोटा होने से रक्तस्राव और संक्रमण का जोखिम कम होता है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

वैशाली में पांच घंटे के अंदर पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत

हाजीपुर. वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक ही दिन में 5 घंटे के अंदर पत्नी-पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी. भगवानपुर प्रखंड के मियां बेरी पंचायत के मलाही गांव की है. यहां वार्ड नंबर 11 में हुई इस घटना से हर कोई सोच में पड़ गया है. मरने वाले 4 लोग बुजुर्ग थे, इसमें 2 लोग बीमार थे, जिनका इलाज चल रहा था, जबकि दो की संदिग्ध मौत हो गयी है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर के मेडिकल वेस्टेज प्लांट में बड़ा हादसा

मुजफ्फरपुर. बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज टू स्थित बायो कचरा निष्पादन फैक्टरी (मेडिकेयर एनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) की चिमनी काटने के दौरान टूट कर नीचे गिर गयी. चिमनी काट रहे दो मजदूर भी नीचे गिर गये जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है. मृतक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा निवासी मो. रहमत उर्फ राजा (40) है. वहीं, जख्मी मनियारी थाना के मोहम्मदपुर मुबारक निवासी दिनेश कुमार शर्मा है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

बिहार में अगले दो दिनों फिर आयेगा उफान

पटना. गंगा के जल स्तर में अब कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों में एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है. इसको लेकर गंगा के किनारे बचे शहर और गांव की चिंता बढ़ गयी है. पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि बाढ़ के खतरे पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें