19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 26 अगस्त की बिहार से जुड़ी 10 अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

तेजस्वी यादव के बयान पर नित्यानंद का पलटवार

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. बिहार बढ़ी सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. नित्यनंद राय निजी दौरे पर थे. लेकिन, जब उनसे तेजस्वी यादव के ठंडा दिया जाएगा.. पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ठंडा तू करिए दे. इसके साथ ही नित्यानंद राय ने तेजस्वी के सामने एक शर्त रखते हुए तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

RJD ने CBI को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा है कि अगर सीबीआइ (CBI), इडी (ED) और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने अंदाज में विरोध करेंगे. हम जनता के बीच जा कर लोगों को बतायेंगे कि हम लोग रोजी-रोजगार देने की बात कर रहे हैं. और उस दौर में हमारे नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को किन्नरों ने साड़ी पहनाकर नचाया

मुजफ्फरपुर में किन्नरों ने सहारा इंडिया के मैनेजर को बंधक बनाकर साड़ी पहनाकर नचाया. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा मेन रोड का है. हंगामा कर रहे किन्नरों ने जुरन छपरा मेन रोड को जाम भी कर दिया. प्रदर्शनकारी किन्नरों को कहना था कि उन लोगों ने सहारा इंडिया में 10 साल पैसे जमा किये थे. साल 2021 में भुगतान किया जाना था. लेकिन, कंपनी की तरफ से उन्हे दौड़ाया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षक अभ्यर्थी पिटाई मामले पर मंत्री विजय चौधरी ने दिया बयान

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर छात्रों ने कुछ दिन पहले राजधानी में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. वहीं, इस मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने (Vijay Choudhary) मीडिया से बात करते बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है और गहराई से जांच होने में समय तो लगता ही है. लेकिन जांच रिपोर्ट सही आनी चाहिए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद में नक्सलियों के ठिकाने से कई विस्फोटक बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की बनायी जा रही योजना को कोबरा व पुलिस जवानों ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना पर कोबरा बटालियन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की. जिसमें दो राइफल, दो केन आइइडी बम, 28 जिंदा कारतूस के अलावा अन्य सामान बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा व निमिया बथान के साथ-साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में की गयी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

बीपीएससी परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव के विरोध में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बीपीएससी गेट पर हंगामा और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि खेल के बीच में नियम नहीं बदलेगा. प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने कहा बीपीएससी 67वीं के लिए जब नोटिफिकेशन निकला था. उस समय परीक्षा का जो पैटर्न था, उसी पैटर्न पर फिर से परीक्षा ली जानी चाहिए. परीक्षा एक दिन में ही होनी चाहिए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार को भाकपा-माले ने गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो कांड के बलात्कारी की रिहाई रद्द करने के मामले पर प्रदर्शन किया. विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बिलकिस बानो मामला एक ऐसा मामला था. जिसमें सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की थी. गुजरात में उन्हें जान से मारने की धमकी के कारण उच्चतम न्यायालय ने उनका मामला महाराष्ट्र में स्थानांतरित कर दिया था. लेकिन सत्ता के दुरुपयोग कर इनकी रिहाई की गयी है. माले ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों व जनसंहारियों की रिहाई के आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेखपुरा में जदयू नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा

शेखपुरा. राजद नेताओं की फ़ज़ीहत के बाद अब जदयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रुपया कैश पाया गया. इसके बाद पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी गिरफ्तार कर लिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुर में बुजुर्ग दंपति की गला दबाकर हत्या

भोजपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दुखद घटना सामने आयी है. भोजपुर जिले के एक गांव में डबल मर्डर की सूचना है. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि यहां एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. दोनों की हत्या सोते वक्त की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर में लगातार तीसरे दिन छापेमारी जारी

भागलपुर में लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के 11 ठिकानों सहित अन्य लोगों के घर अहले सुबह शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चलती ही रही. शुक्रवार को तीसरे दिन भी ये छापेमारी जारी है. वहीं अब शहर में इनकम टैक्स के बाद ईडी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें