Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 26 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
वोट करने की अपील करते नजर आयेंगे मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी
बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए जोर शोर से प्रचार चल रहा है. एक ओर जहां उम्मीदवार मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार के दो सिने कलाकार भी मतदाताओं से वोट करने की अपील करते नजर आयेंगे. निकाय चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक्टर पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी को ब्रांड एम्बेडसर बनाया है. जल्द ही दोनों अभिनेता मतदाताओं को जागरूक करते नजर आएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मित शाह ने बतायी भाजपा सरकार बनाने की रणनीति
बिहार में भाजपा और जदयू की राह अब अलग हो गयी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 17 सालों से चल रही सरकार में 13 साल भाजपा सहयोगी के तौर पर रही लेकिन लगातार दूसरी बार जेडीयू और बीजेपी अगल हुए हैं. भाजपा ने एलान कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अब मुख्यमंत्री का चेहरा भी पार्टी की ओर से सामने लाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का बड़ा बयान
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब जदयू व महागठबंधन मिशन 2024 की तैयारी में जुटा हुआ है. नीतीश कुमार को जदयू की ओर से जिम्मेवारी दी गयी है कि वो विपक्षी दलों को एकजुट करें और एक मंच पर लेकर आएं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता की कुर्सी से दूर रखा जाए. वहीं नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताने वालों में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हो गये हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BJP का झंडा लगे लग्जरी कार से बिहार में शराब बरामद
जहानाबाद पुलिस ने सोमवार को एक लग्जरी गाड़ी को जब्त किया है. गाड़ी में भाजपा का झंडा लगा हुआ है. पुलिस ने इस गाड़ी से भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की है. कार पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर हत्या
भागलपुर में फिर एकबार अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर रविवार को बीच सड़क पर एक अपराधी ने सरेशाम एक फेरीवाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. 15 दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद व रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. युवक को सीने में एक गोली मारने के बाद अपराधी दो हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मां दुर्गा की भक्ति में डूबे तेज प्रताप यादव
दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह कलश स्थापना की जा रही है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर भी आज कलश स्थापना की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे. तेज प्रताप यादव लाल वस्त्र पहन कर पूजा स्थल पर मां का हाथ बंटाते दिखे. लालू-राबड़ी आवास से कलश स्थापना पूजा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह और ललन सिंह में सियासी कद को लेकर टकराव
बिहार में सियासी उलटफेर से जदयू(JDU) और भाजपा (BJP) की राह अलग-अलग होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहली बार बिहार दौरे पर आए. उन्होंने पूर्णिया में रैली की तो किशनगंज में कई बैठकों में हिस्सा लिया. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का जिक्र भी उन्होंने अपने संबोधन में कर दिया जिसके बाद ललन सिंह की ओर से प्रतिक्रिया आई और अब दोनों खेमे से बयानबाजी तेज हो गयी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खतरनाक रूप लेने लगा है डेंगू
पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भी अब 24 घंटे के भीतर नये 90 से 100 मरीज सामने आ रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि लगभग हर घंटे चार से पांच नये व्यक्ति को डेंगू के मच्छर डंक मार रहे हैं. महीने के भीतर 667 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. तीन गुनी रफ्तार से जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
900 बालू घाटों की बंदोबस्ती अक्तूबर में होगी पूरी
बिहार के 35 जिले के 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती अक्टूबर महीने में पूरी होगी. पटना सहित प्रत्येक जिले ने बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर का अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया है. ऐसे में बंदोबस्ती पूरी होने और सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने के बाद बालू खनन सभी बालू घाटों पर नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. इससे राज्य सरकार का राजस्व बढ़ने की संभावना है, हालांकि सरकार के राजस्व का आकलन बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकेगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फर्टिलाइजर बेचने के लिए जरूरी होगा केमिस्ट्री में स्नातक
बिहार में आने वाले दिनों में खाद और कीटनाशक दवाइयों की बिक्री के लिए दुकान खोलना आसान नहीं होगा. फर्टिलाइजर और कीटनाशी वही बेच पायेंगे, जिन्होंने केमिस्ट्री में स्नातक की पढ़ाई की हो. इसके लिए नियमों में बदलाव करने की तैयारी चल रही है. सरकार की मंशा प्रैक्टिसिंग एग्रीकल्चरल इनपुट्स डीलर्स को पैरा – एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स में बदलने की है. ताकि राज्य में कृषि विस्तार तंत्र को मजबूत किया जा सके. इससे इनपुट डीलर्स को किसानों की बेहतर सेवा करने में मदद मिलेगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें