Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 27 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 6:00 PM

नीतीश सरकार पर विजय सिन्हा ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

नई सरकार में नई पारी की शुरुआत करते हुए बिहार विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर गंभीर आरोप लगाये. नीतीश कुमार (Nitish Kumar)को विजय सिन्हा ने कठघरे में खड़ा करते हुए राजस्व पर्षद के अपर सदस्य का एक पत्र साझा किया है. जिसमें श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से छह बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी.उक्त पत्र में पूछा गया था कि जिस शख्स के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था उसे सीएम हाऊस बुलाया गया था. ऐसा क्यों हुआ और क्या सीएम अवास को इसकी जानकारी नहीं थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में लगातार दूसरे दिन डबल मर्डर

पटना. बिहार में लगातार दूसरे दिन डबल मर्डर की वारदात हुई है. दोनों वारदातों के पीछे संपत्ति विवाद कारण बताया जा रहा है. कल भोजपुर में हुई वारदात की पड़ताल पुलिस कर ही रही थी कि आज राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक और दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी की घटना में दो किशोरों के भी घायल होने की सूचना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पर लगा एक लाख का जुर्माना

पटना. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है. हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह के अंदर कोर्ट के लीगल सर्विस में एक लाख रुपए जमा करने का आदेश शिक्षा विभाग को दिया है. न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकल पीठ ने तारकेश्वर प्रसाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. कोर्ट के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकाने पर छापेमारी

पटना. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है. बावजूद इसके ऐसे अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान निगरानी को अब तक पांच करोड़ से अधिक कैश मिले हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट

पटना. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपराधियों के निशाने पर आ गया है. बीती रात लगभग 3 दर्जन अपराधियों ने गंगा पथ स्थित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया. अपराधियों ने यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट को अंजाम देकर सभी अपराधी आराम से चलते बने. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला पटना के बुद्धा कॉलेज थाना क्षेत्र का है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गंगा खतरे के निशान से महज डेढ़ फुट नीचे

दानापुर. गंगा में आये उफान से दानापुर दियारे के निचले इलाके तो सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी घुस गया है. अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ रहा है. खतरे के निशान से मात्र डेढ़ फुट नीचे गंगा का जलस्तर बह रहा है. एक ओर जहां गंगा नदी में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण दियारे के गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक , पुरानी पानापुर , पतलापुर व मानस पंचायत की करीब दो लाख आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा Income Tax के चक्रव्यूह में उलझे

Income Tax Raid: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम लगातार तीन दिनों तक छापेमारी कर चुकी है. भागलपुर के इतिहास में ये सबसे बड़ी छापेमारी है. इससे पहले लगातार तीन-चार दिनों तक रेड नहीं हुआ था. वहीं जांच की जद में भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा आए हैं. राजेश वर्मा लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष भी हैं. इनकम टैक्स ने उनके घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रेड किया है. लगातार तीन दिनों तक जांच चली है जो शनिवार को भी जारी है. राजेश वर्मा की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निगमकर्मी आज से हड़ताल पर

पटना. प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायतों के कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के आसार हैं. दैनिक मजदूरों के स्थायीकरण और 18000 -21000 न्यूनतम वेतन, आउटसोर्सिंग समाप्त करने, समान काम का समान वेतन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर वे हड़ताल पर रहेंगे. गौरतलब है कि बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा से राज्य भर के 50 हजार निकाय कर्मचारी जुड़े हैं और पटना नगर निगम में इसकी संख्या छह हजार है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version