Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 28 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 6:17 PM

नीतीश कुमार ने सुशील मोदी से कहा- जल्द गिरवा दीजिए सरकार

पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रही है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाने की बात कही थी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सुशील मोदी से कहिए कि जल्दी सरकार गिरा दें, ताकि उन्हें भी कोई जगह मिल जाए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी सह भाजपा नेता की सरेराह हत्या

समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर में भाजपा नेता सह स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार (48) को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया है. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार को देर शाम की बतायी जा रही है. बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता को सिरोपट्टी गांव स्थित उसके घर पर चढ़ कर गोली मारी है. भाजपा नेता को बचाने में उनके कर्मी दिलीप को भी गोली लग गयी है. लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं. उनको लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस से बचने के लिए दलाल बना नचनियां

आर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार कराने वालों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. देह व्यापार कराने में संलिप्त एक पुरुष बिचौलिये ने कानून व्यवस्था का सॉफ्ट कॉर्नर हासिल करने के लिए पुलिस के रेड के समय साड़ी पहन महिला का वेश धारण कर लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि गिरफ्तार 23 आरोपितों में शामिल पुरुष बिचौलिया प्रतिमा सोरेन को भी जिला पुलिस ने महिलाओं के साथ न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालंकि ,चालक और उपचालक की सूजबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली

शनिवार की देर रात को आरा में अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने आरा के सपना सिनेमा के पास एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. हथियार बंद अपराधियों ने पहले दुकानदार को अगवा किया, फिर गोली मार दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित सपना सिनेमा की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत

हाजीपुर. वैशाली जिले में एक बार फिर तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत होने की सूचना है. दो लोग बीमार बताये जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सभी ने कल रात शराब पीने का काम किया था. इन मौतों के पीछे का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है. घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घूस का पैसा वसूलने के लिए संजय वेतन पर रखा था प्राइवेट इंजीनियर

इंजीनियर संजय कुमार और उसके साथी के घर हुई छापेमारी में निगरानी विभाग को 5 करोड़ 37 लाख रुपए मिले हैं.इसमें तीन करोड़ रुपया उसके दलाल प्राइवेट इंजीनियर ओम प्रकाश राय के पास से मिले हैं. निगरानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी की सूचना मिलते ही ओम प्रकाश अपने लोगों की मदद से सारा पैसा हटाना शुरु कर दिया था. लेकिन, इसकी भनक लगते ही निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बैग में पैसा लेकर भाग रहे व्यक्ति को खदेड़ कर उसके पास से 80 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुत्तों ने बीच सड़क पर तीन साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला

मुजफ्फरपुर. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां मां के साथ बिस्कुट खरीदने निकली तीन वर्षीय मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. घटना शनिवार की सुबह दस बजे की बतायी जाती है. मां रीतू कुमारी बेटी एंजल कुमारी को कुत्तों से बचाने के लिए जूझती रही. कुत्तों नेमासूम का गर्दन दबोच लिया था. इस बीच रास्ते से गुजर रहे कुछ मजदूरों ने डंडा मारा, तब जाकर कुत्तों नेबच्ची को छोड़ा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गायघाट रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता गिरफ्तार

पटना. गायघाट महिला रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता को पटना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ पांच माह पहले महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए महिला थाना में बुलाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में उपस्थित कराया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वंदना गुप्ता ने अग्रिम जमानत के लिए भी कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version