Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 28 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.
सीएम नीतीश कुमार ने गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गया में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया. जिसके बाद अब जिले के 45 हजार से अधिक घरों के नलों में गंगा का पानी पहुंचने लगा है. सीएम ने कहा कि गर्मी में जिस तरह पानी की किल्लत होने लगती थी अब गंगाजल पहुंचाने के बाद ये परेशानी खत्म हो सकेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
तेजस्वी यादव ने कहा CM नीतीश कुमार ने माता सीता के श्राप से किया मुक्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज सोमवार को गया व बोधगया में गंगा जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री मौजूद रहे. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी का नाम लिये बैगर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह दिल्ली में बैठकर बकवास करते रहते हैं. नीतीश कुमार जी का काम बोलता है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली
राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आए दिन नयी आपराधिक घटना सामने आती रहती है. इसी क्रम में अब एक गोलीबारी की घटना सामने आई है. मामला पटना के गौरीचक थाना के सूड़ीहा गांव का हैं जहां अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. लोगों का ऐसा कहना है की चुनावी रंजिश में यह हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल अस्पताल भेज दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
राष्ट्रपति पदक के लिए बिहार के 29 पुलिसकर्मियों के नामों की अनुशंसा
बिहार के 29 पुलिस अफसरों और कर्मियों के नामों की अनुशंसा राष्ट्रपति पदक के लिए की गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के द्वारा दिए जाने वाले पदक के लिए जिन पुलिसकर्मियों को पात्र समझा गया है उनके नामों की अनुशंसा को बिहार सरकार के द्वारा गृह मंत्रालय भेजा गया. इनमें विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक के लिए अनुशंसा की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर हरियाणा में जीत गया चुनाव
हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव परिणाम रविवार को आया है. इस परिणाम में एक सीट के रिजल्ट ने बिहार को भी चौंका दिया है. बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ एक शराब तस्कर आरोपित भी हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव जीत गया है. इसे पकड़ने के लिए बिहार पुलिस हरियाणा गयी थी. वहां इसे गिरफ्तार भी किया था लेकिन हरियाणा में ही ये थाने से फरार हो गया था. अब यह जनप्रतिनिधि बन चुका है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला
बिहार के बिहारशरीफ जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. अब इसे प्रेम कहेंगे या विकृत मानशिकता. एक ओर जहां 55 साल के व्यक्ति ने 21 साल की युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया, तो दूसरी तरफ 75 साल के प्रेमी को एक प्रेमिका ने अपने चार अन्य बुजुर्ग आशिकों से हत्या करवा दी. बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी का एक मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र का है. यहां पांच बुजुर्ग 30 साल की विधवा से इश्क लड़ा रहे थे. सभी बुजुर्गों की उम्र कमोबेश 60 से ऊपर थी. इश्क जब परवान चढ़ा तो चार बुजुर्ग एक तरफ हो गये और प्रेमिका के इशारे पर 75 वर्षीय बुजुर्ग तृपित शर्मा को मार डाला. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
औरंगाबाद में मेडिकल में असफल छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
औरंगाबाद शहर के क्षत्रिय नगर मुहल्ले में छह माह पहले ब्याही गयी एक नवविवाहिता ने डिप्रेशन के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की रात की है. सोमवार की सुबह छात्रा फंदे के सहारे लटकी हुई पायी गयी. मृतका की पहचान रफीगंज प्रखंड के गाजी करमा गांव निवासी आनंद कुमार सिंह की पुत्री अर्पणा कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. गांव से लेकर क्षत्रिय नगर मुहल्ले में कोहराम मचा हुआ है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना में BPSC कार्यालय के गेट पर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यार्थियों ने पटना में बीपीएससी के गेट के सामने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग के जरिये जमकर धांधली की गयी है. छात्रों ने दावा करते हुए कहा कि एक ही सेंटर पर लगातार रोल नंबर वाले अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भारत के फर्जी आधार व पैन कार्ड के साथ न्यूजीलैंड निवासी धराया
बिहार में फिर एकबार फर्जी तरीके से रहने के आरोप में दो विदेशी नागरिक धराए. किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों को हिरासत में लिया गया. हाल में ही एक पाकिस्तान मूल की अमेरिकी महिला को पकड़ा गया था जो पहचान छिपाकर यहां रह रही थी. वहीं अब पकड़े गये दोनों विदेशी नागरिकों में एक न्यूजीलैंड का रहने वाला तो दूसरा बांग्लादेश का नागरिक शामिल है. दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुखिया का तुगलकी फरमान, मासूम को पीटकर मरवाया
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर गांव में एक अजीब घटना में चार वर्ष के बच्चे की हत्या कर दी गयी. मामले में गांव के मुखिया ने मारपीट करने का एक तुगलकी फरमान जारी किया. जिसके बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने एक चार साल के बच्चे और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)