बिहार में श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज में मगरमच्छ का खौफ देखने को मिला था. लेकिन अब छठ पूजा से पहले मुजफ्फरपुर में मगरमच्छ का खौफ दिख रहा है. जिले में बागमती नदी के किनारे बसे गांव में मगरमच्छ का खौफ दिख रहा है. यहां मगरमच्छ ने एक युवक को छठ पूजा का घट बनाते समय निगल लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. दोनों जगहों पर प्रचार जारी है. बिहार में नये गठबंधन बनने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. महागठबंधन की ओर से दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार मुकाबले में खड़े हैं. दोनों पक्षों ने अपनी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. दोनों विधानसभा सीटों पर प्रचार जारी है. पेट और पैर में चोट लगने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार से मॉनसून की पूरी तरह से वापसी होने के बाद अब मौसम में बदलाव हो रहा है. पटना सहित पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. ऐसे में शुक्रवार 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे छठ महापर्व पर बिहार के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हल्के कोहरे की संभावना है. महापर्व के दौरान 30-31 अक्तूबर के बीच पूरे बिहार का मौसम शुष्क और आकाश साफ रहने के आसार हैं. हालांकि रात और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Chhath पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की ट्रेन 10 से 12 घंटे तक लेट हो रही है. इससे भुखे प्यासे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई से पटना पहुंचे सुनील चौहान ने बताया कि रेगुलर ट्रेन में काफी कोशिश के बाद भी उन्हें सीट नहीं मिली. परिवार के साथ छठ पर घर आना था. ऐसे में मजबूरी में पूजा स्पेशल ट्रेन से आए हैं. ट्रेन करीब 10 घंटे लेट थी. स्पेशल ट्रेन होने के कारण पैंट्री कार भी नहीं थी. इसके साथ ही, साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं थी. यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से लोग बाथरुम के पास भी बैठकर यात्रा कर रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुजफ्फरपुर जिले के NH57 स्थित बेनिबाद चौक के पास शुक्रवार की सुबह आलू से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. जानकारी प्राप्त होने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन ट्रक में लदा लाखों रुपये का आलू जलकर राख हो गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. शव ढोली एवं दुबहा स्टेशन के बीच 77 नंबर गुमटी के पास मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा एवं रेल पुलिस को दी. रेल पुलिस और सकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को समेटा, जिसके बाद महिला की पहचान कर ली गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. चिराग पासवान को अब भाजपा ने अपने साथ कर लिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. जिसके बाद अब विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर जोरदार हमला किया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि मोकामा में राजद के लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं. वहीं गोपालगंज में राजद उम्मीदवार पर उन्होंने अपराध का रिकार्ड छुपाने का आरोप लगाया है. जायसवान ने कहा है कि महागठबंधन के उम्मीदवार पर कई मुकदमे हैं, जिनका उल्लेख उन्होंने शपथ पत्र में नहीं किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग ने राजद उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने चुनाव आयोग को इसके खिलाफ ज्ञापन दिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नवंबर में बिहार आ रहे हैं. पिछले छह माह के अंदर यह उनका दूसरा बिहार प्रवास होगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 7 से 15 नवंबर तक बक्सर में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार आ रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार सरकार ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है. बिहार में डीएसपी रैंक के के पांच अधिकारियों के ऊपर सरकार ने एक्शन लिया है. बिहार के अलग-अलग अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर तैनात रहे इन सभी पांच डीएसपी रैंक के अधिकारियों के ऊपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)