पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों बेजीपी और महागठबंधन के बीच जमकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने खेतान मार्केट को लेकर बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. वहीं, अब इस मामले में सुशील मोदी ने रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा दमखम दिखाने के लिए रणनीति बना रही है. अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सीमांचल जा रहे हैं. जहां वो कई बड़ी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस यात्रा पर निशाना साधते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. बिहार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी काफी सक्रिय हो गई है. लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रही है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 और 24 सितंबर को बिहार के सीमांचल में रहेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की ये बिहार यात्रा कई मायने में खास है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गया. चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव के रहनेवाले गुरुदेव साव के इकलौते बेटे चंदन कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में चंदौती पुलिस ने चंदन के भगीना रोहित उर्फ कल्लू समेत कुजापी के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार व अशोक कुमार के बेटे संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक कट्टा, दो खोखा, चंदन व तीनों आरोपितों का मोबाइल जब्त किया है. यह जानकारी रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर इलाके में चोर गिरोह ने रविवार की रात को चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इलाके में बीते कई महीनों से चोरी की वारदात लगातार होती जा रही है, इसके बावजूद रूपसपुर थाने की पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. इधर, मामले कि सूचना मिलने क बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अररिया में बीते दिनों सामने आए जीएनएम हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आ गया है. दरअसल, इस मामले को लेकर मृतक एनएम के पिता वीरेंद्र कुमार साह ने नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या-11 निवासी दामाद मो. अली हसन पिता मो. मुस्ताक पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, उनके द्वारा लगाये गये आरोप के बाद आरोपी मो. अली हसन का कहीं अन्यत्र स्थान पर ऑपरेशन करता हुए एक तस्वीर भी वायरल हुआ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ एन एच 139 पर मखमुलपुर बड़का बिगहा के पास अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतका 35 वर्षीया सूर्यमणि देवी मखमुलपुर निवासी महेश चौधरी की पत्नी बताई जाती है, जबकि जख्मी युवक केरा गांव का निवासी बताया जाता है, जिसका इलाज दाउदनगर के किसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना: महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुये कहा है कि सीबीआइ, आइटी डिपार्टमेंट और इडी के दुरुपयोग पर जनता सड़क पर उतर सकती है. भाजपा की राजनीति को बिहार की जनता समझ चुकी है और 2024 में उसे सबक सिखा देगी. यह बातें महागठबंधन नेताओं ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इसका आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. इसमें जदयू, राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले के नेता शामिल रहे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बरुराज थाना क्षेत्र के कोरिगांवा गांव से विगत दो दिनों पूर्व रहस्यमी तरीके से लापता युवक संजीत कुमार का शव रविवार की दोपहर गांव के ही एक नाले से बरामद हुआ. यह नाला संजीत के घर से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पूरे शरीर पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं. सिर, आंख, सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म के निशान हैं. शव की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. तेजाब डालने से मृतक का चेहरा पूरी तरह से जल गया था. शव देखने से पता चलता था कि बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या की गयी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना विश्वविद्यालय में स्पॉट राउंड के लिए 1800 आवेदन आये हैं. रविवार को सिर्फ एक दिन दोपहर दो बजे तक आवेदन लेने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया. इनमें 1587 आवेदन सामान्य कोर्स के लिए और 213 आवेदन वोकेशनल कोर्स के लिए आये हैं. जो सीटें खाली रह गयी हैं, उनके अनुसार मेरिट लिस्ट रविवार को ही देर रात जारी कर दी गयी. उसके अनुसार नामांकन 30 व 31 अगस्त को लिया जायेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें