Bihar News Bulletin: एक नजर में देखें और पढ़ें आज 3 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
मणिपुर के सियासी बवंडर से बिहार में आया भूचाल
पटना: सियासी उलटफेर के बाद बिहार में उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू-बीजेपी और राजद एक-दूसरे पर शब्द बान चला रही है. इसी क्रम में मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए. इसके बाद से बिहार में सियासी तुफान बढ़ा हुआ है. अब इस मामले को लेकर जहां जदयू के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जादयू-राजद का गठबंधन टूट जाएगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
RJD ने शेयर किया तेजस्वी यादव का नंबर
बिहार के डिप्टी सीएम के नाम पर फ्रॉडगिरी का मामला सामने आया है. यह बात राजद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर बताया गया है. सोशल मीडिया पर राजद के आधिकारिक पेज से पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में डिप्टी सीएम से व्हाट्सप्प के माध्यम से जुड़ने के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. ये मोबाइल नंबर है 9334302020, 9122999324, 9334302003. इसके साथ ही एक चेतावनी भी लिखी गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
JDU कार्यकारिणी की बैठक में लगे देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो.. के नारे
बिहार में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के दो दिवसीय बैठक की शुरुआत शनिवार को हुई. बैठक में जैसे ही नीतीश कुमार पहुंचे जोश में भरे कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरु कर दी. कार्यकर्ता देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो.. के नारे लगाने लगे. इस नारे से पूरा कार्यालय गुंजने लगा. उन्होंने विनम्रता के साथ हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्विकार किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की बात कही. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मणिपुर में JDU विधायकों की टूट पर बोले सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना में आयोजित जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हालात को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. बेहतर काम करें. वहीं बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मणिपुर में विधायकों के टूटने पर कहा कि देश की जनता देख रही है. देश की जनता 2024 में अच्छे से जवाब देगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना के लठैत ADM पर कार्रवाई शुरू
टीईटी अभ्यर्थियों(TET candidates) पर लाठी चलाने वाले पटना के लठैत ADM केके सिंह पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. रिपोर्ट में केके सिंह को दोषी बताया गया है. रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने एडीएम को शोकॉज जारी किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संचिता बासु की साउथ फिल्म ‘First Day First Show’ रिलीज
बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु को टिकटॉक स्टार के रूप में लोगों का खूब स्नेह मिला. लेकिन अब संचिता बासु साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता साउथ की एक फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. दो सितंबर को उनकी पहली फिल्म रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
औरंगाबाद में जमीन विवाद में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या
औरंगाबाद में दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में छुट्टी में आए एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई .मृतक 40 वर्षीय राजू कुमार उर्फ विजय सिंह जमुआंवा गांव का निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि वह छुट्टी में घर आए हुए थे.शनिवार को जमीन मामले के विवाद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उन्हें गोली मार दिया गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. उसी विवाद में यह घटना घटी है .फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जदयू विधायक टूटने पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
Manipur Jdu Mla Join Bjp: बिहार की सियासत में फिर एकबार खलबली मची है. भाजपा और जदयू दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. बिहार में भाजपा का साथ जदयू ने छोड़ा तो कुछ ही दिनों के बाद अब शुक्रवार को मणिपुर में बीजेपी ने जदयू खेमें में बड़ी सेंधमारी कर दी. भाजपा ने जदयू के 6 में 5 विधायकों को अपने खेमें में शामिल करा लिया. वहीं अब बीजेपी की इस सर्जरी पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जदयू के पांच विधायक भाजपा में हुए शामिल
Manipur JDU MLA Join BJP: जदयू और भाजपा के बीच चल रहे द्वंद के बीच अब जेडीयू को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. मणिपुर में जदयू के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये. जिससे पार्टी में खलबली मची है. जदयू बिहार के बाद मणिपुर में भी भाजपा का साथ छोड़ने वाली थी लेकिन उससे ठीक पहले बीजेपी ने जेडीयू के अंदर बड़ी सर्जरी कर दी. जिससे जदयू की ही मुश्किलें बढ़ गयी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें