पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर स्थित झोपड़ पट्टी में मां-बेटा व बहू मिल कर स्मैक की दुकान चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कंकड़बाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 20 वर्षीय बेटा राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मां ललिता उर्फ लाली देवी व बहू अनिता देवी मौके से फरार होने में सफल रही. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
66वीं बीपीएससी का रिजल्ट आने के दूसरे दिन बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बदल गए हैं. अतुल प्रसाद अब अतुल प्रसाग नए अध्यक्ष होंगे. बताया जा रहा है कि पूराने अध्यक्ष आरके महाजन का कार्यकाल खत्म हो गया था. ऐसे में नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया है. इस संबध में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. अतुल प्रसाद की नियुक्ति 5 अगस्त यानी शुक्रवार से प्रभावी होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सीवान में उनका विकल्प तलाश रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की रईस खान से मुलाकात को इसी नजरिये से देखा जा रहा है. बिहार खासकर सीवान के राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि राजद को रईस खान रूप में मोहम्मद शहाबुद्दीन का विकल्प मिल सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अरूणाचल के करदाबी में बिहार के मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. काम के बाद ये सभी साइट के पास ही सोए हुए थे, तभी वहां बड़ा सा चट्टान गिर गया. जिसकी चपेट में आने से चारों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को छह नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में पांच शिशुओं को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जबकि एक शिशु का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं, सभी बच्चों की स्थिति अब ठीक बतायी जा रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.