16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 4 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

बिहार में नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक

पटना हाइकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है. नगर निकाय चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर आरक्षण के मसले को लेकर लगभग रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में अति पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों पर हो रहे मतदान को रोकने को कहा है. कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछड़ों के आरक्षण के लिए तय ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा कुल सीटों का 50% की सीमा से ज्यादा नहीं हो. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार नगर निकाय चुनाव जानें किस वजह से लगी रोक

पटना हाईकोर्ट (Patna high court) ने बिहार में होने वाली नगर निकाय चुनाव ( bihar municipal corporation elections) पर रोक लगा दी. कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि नियमों के मुताबिक तब तक स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं दी जा सकती, जब तक सरकार 2010 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तीन शर्तें पूरी नहीं कर ली जाती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ हैवानियत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दुर्गा पूजा के मेला देखखर वापस घर लौट रही एक किशोरी के साथ दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना औराई थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद किशोरी की हालत गंभीर है. उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां किशोरी का उपचार जारी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान जाना चाहते हैं राजद सांसद

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा की पाकिस्तान जाने की चाहत पूरी नहीं हो सकी. भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी. लालू यादव के बेहद करीब माने जानेवाले मनोज झा का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर जाने का कार्यक्रम था. मनोज झा ने भारत सरकार से निवेदन किया था कि उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के गांधी मैदान में जलेगा बुराई का रावण

पटना में विजयादशमी का अपना खास महत्व रहा है. यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लगातार वर्ष 1954 से दशहरा महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम बिना रुके किया जा रहा है. हालांकि पिछले दो साल कोरोना ने रावण दहन कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया था. दो साल बाद यह पहला मौका होगा जब इसकी भव्य तैयारी की गयी है. इस बार की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि, पहली बार विजयादशमी पर प्रदूषण का ख्याल करते हुए इको फ्रेंडली रावण दहन किया जायेगा. पांच अक्तूबर यानि बुधवार को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में विजयादशमी की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बगहा में मिली चार आंख और हवाई जहाज जैसे पंख वाली मछली

Bihar के बगहा में चार आंखों वाली एक मछली मिली है. इसके पंख हवाई जहाज के जैसे है. वन अधिकारियों ने बताया कि इस मछली का नाम सकर माउथ कैटफिश है. ये अमेरिका के अमेजन नदी में पायी जाती है. ये चंदरपुर-रतवल पंचायत की रोहुआ नदी मिली है. बताया जा रहा है कि मछुआरों को सकर माउथ कैटफिश सोमवार को मिली है. लोगों के लिए ये दुर्लभ मछली कौतूहल का विषय बनी हुई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सनकी दामाद ने पत्नी और सास की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या की

बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सनकी दामाद ने अपनी पत्नी और सास की ईंट-पत्थरों से कूचकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की है. डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मृतकों की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के सुधीर सिंह की पत्नी संगीता देवी और पुत्री मौसम कुमारी के रुप में हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्णिया एयरपोर्ट को मिलेगी जमीन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मुलाकात कर पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार एवं पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जल्द निर्माण शुरू कराने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राज्य के मंत्री संजय झा से मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि झा ने बिहार में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. झा की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के ग्रामीण बैंकों का नहीं होगा निजीकरण

केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण बैंकों से अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है. इसके लिए आइपीओ लाने की तैयारी है. सरकार ने इसे लेकर दिशा निर्देशों का एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि जिस किसी भी ग्रामीण बैंक की नेट वर्थपिछले तीन सालों में कम से कम तीन सौ करोड़ होनी चाहिए. वहीं, पिछले पांच सालों से बैंक सालान 15 करोड. का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया है. फिलहाल बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक, उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इस दायरे में से बाहर हैं. राज्य के दोनों ग्रामीण बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिज निर्धारित मानक से कम है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में नवरात्रमय हुई राजनीति

नवरात्र पर बिहार की राजनीति भी भक्ति रस से सराबोर दिख रही है. विभिन्न दलों के कई बड़े नेता अपने-अपने तरीके से मां दुर्गे की उपासना में लीन हैं. किन्हीं ने उपवास कर घर में कलश स्थापना कर रखी है तो कोई पंडाल दर पंडाल घूम कर मां का आशीर्वाद लेने का मौका नहीं छोड़ रहे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें