सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने साथी आरसीपी सिंह का नाम सुनते ही मंगलवार को भड़क गए. आरसीपी सिंह से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जिसको बनाया, वो हीअब बोलने लगा है. नीतीश कुमार ने कहा कि उसको (RCP सिंह ) राजनीति में कौन लाया था. आईएएस था. उसे अपना प्राइवेट सेक्रेट्री बनाया. पार्टी में उसे अपनी कुर्सी दे दिया. लेकिन वो बीजेपी के हाथ में चले गए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जहानाबाद. अपनी पत्नी को देखने सदर अस्पताल आये एक पति की ससुराल वालों ने जमकर धुनाई कर दी. ससुराल वालों का आरोप है कि पति के अत्याचार के कारण ही पत्नी आज अस्पताल में भर्ती है. ससुर और दामाद के बीच जमकर हुई मारपीट से सदर अस्पताल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. कुछ देर के लिए इस पारिवारिक लड़ाई के कारण पूरा सदर अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में बदल गया था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम महिला के ऊपर हलाला के लिए दबाव डालने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पहले महिला के पति ने उसको तीन तलाक दिया. इसके बाद अब ससुराल वाले देवर या उसके ननदोई से हलाला करने का दबाव बना रहे हैं. ससुराल वाले महिला को बिना हलाला घर में रखने को तैयार नहीं है. हालांकि, महिला हलाला के लिए तैयार नहीं है. महिला की शिकायत पर मानव आयोग की टीम सकरा में छानबीन कर रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंगेर. बिहार के कई जिलों में मगरमच्छ का खौफ देखा जा रहा है. पिछले दिनों ही रोहतास में वन विभाग ने करीब डेढ सौ किलो के मगरमच्छ को पकड़ा था. सुल्तानगंज से लेकर सारण तक के लोग मगरमच्छ के शिकार हुए हैं, लेकिन मुंगेर का शिकारी मगरमच्छ रात के अंधेरे में पानी से बाहर आता है और मवेशियों का शिकार कर सुबह से पहले पानी में लौट जाता है. इस शिकारी मगरमच्छ से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह मगरमच्छ अभी छोटे-छोटे मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है, लेकिन अगर इसे पकड़ा नहीं गया तो मगरमच्छ कहीं इंसानों पर भी न हमला कर दे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मधेपुरा में कॉलगर्ल सप्लायर के खुलासे के बाद पटना पुलिस ने सोमवार की रात पटना में एक साथ (High profile sex racket exposed in Patna) कई स्थानों पर छापेमारी कर इस प्रकार के काम में लगे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी लोगों का पटना में चल रहे सेक्स रैकेट से कनेक्शन बताया जा रहा है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सेक्स रैकेट संलिप्त लड़कियों को पटना के बाहर से बुलाया जाता था. इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी दी जाती थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान गया जिले के दो कांवरिये डूब गये. दोनों कांवरिया का शव एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन कर बरामद किया. डूबने से मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार के लोग सुलतानगंज गंगा घाट पर पहुंचे और शव का पहचान किया. डूबने वाले दोनों आपस में फूफेरा ममेरा भाई हैं. शवों को सुलतानगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. बिहार में जातिगत जनगणना अब सितंबर में नहीं बल्कि अक्टूबर में होगा. बिहार में निकाय चुनाव को लेकर जातिगत जनगणना का काम एक माह टाल दिया गया है. सितंबर और अक्टूबर माह में नगर निकाय स्तरीय चुनाव संभावित है. ऐसे में जाति आधारित जनगणना का काम प्रभावित हो सकता था. हालांकि इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है, चाहे वह सामान्य प्रशासन विभाग हो या जिलास्तर हो. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. विपक्षी एकजुटता के मिशन को लेकर दिल्ली गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के घर पहुंचे और यहीं पर उनकी मुलाकात कुमारस्वामी से हुई. कुमारस्वामी से मुलाकात करते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें गले लगा लिया. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे, जबकि कुमारस्वामी के साथ उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम भी मुलाकात में शामिल रहे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार की राजधानी पटना समेत कुल 33 जिलों में एक बार फिर से मंगलवार को मौसम पलटी मारने को तैयार है. प्रदेश के 33 जिलों में मौसम विभाग में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा और ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. दिल्ली एनसीआर में जमीन दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अनिता मिश्रा ने बुद्धा कॉलोनी थाने में भागलपुर जिले के लोदीपुर के लालूचक अंगारी, ईशाकचक निवासी सत्येंद्र मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा व हरेंद्र मिश्रा के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. हालांकि आरोपित दिल्ली में भी रहते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें