Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें बिहार से जुड़ी आज पूरे दिन की अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
नीतीश कुमार को समर्थन देने पर RJD के अंदर मतभेद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अब RJD और JDU का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनंद तिवारी ने कहा कि नीतीश अगर BJP से अगल होते हैं तो हम छाती खोलकर उनका स्वागत करेंगे. हालांकि राजद ने साफ कर दिया है कि किसी भी मसले पर पार्टी में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव का ही होगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जमुई में कांवरियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा
श्रावणी मेला 2022 के दौरान फिर एकबार कांवरिये सड़क हादसे का शिकार बने. जमुई में कांवरियों से लदा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पर सवार नौ कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद एक कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीवान पुलिस पर शराब तस्करों ने की फायरिंग
बिहार में जहरीली शराब से हो रही लगातार मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. इसी बीच सीवान में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान जिले में 90 हजार लीटर शराब के साथ कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हाजीपुर में 89 लोग गिरफ्तार हुए है. कुल 149 लोग गिरफ्तार हुए है. सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता के समीप पुलिस पर शराब तस्करों ने फायरिंग की है. पुलिस ने तस्करों को खदेड़ कर शराब को जब्त किया है. सभी शराब तस्करों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सीवान जेल भेज दिया है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चिराग पासवान ने सरकार पर उठाए कई सवाल
बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. बिहार के लिए अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में राज्य में सियासी उठा पटक होने वाला है. इसी बीच चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. जदयू के द्वारा चिराग मॉडल कहे जाने के मामले पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते है या नहीं. जनता को कोई मतलब नहीं है. वही चिराग ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर कहा कि पानी में चलने वाला जहाज कैसे दौड़ेगा. जदयू के नीति निर्धारक ये बात जरूर बताये. चिराग ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाब दे कि चिराग मॉडल कौन तैयार कर रहा है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खगड़िया में ASI ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
खगड़िया सदर थाना में पदस्थापित एएसआइ सुरेन्द्र कुमार यादव ने रविवार को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक एएसआइ मालखाना के चार्ज मिलने से परेशान चल रहे थे. आठ दिन पहले ही वे पटना से इलाज करवा कर लौटे थे. घटना के बाद सहरसा स्थित पैतृक आवास से पहुंचे भाई वीरेन्द्र ने बताया कि फोन पर बातचीत होती रहती थी. इसी दौरान उन्होंने बताया कि मालखाना में काफी पेडिंग है, दबाव बहुत है, बहुत डिप्रेशन में है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गया में ठनका गिरने से दो बच्चे समेत एक युवक की मौत
बिहार में वज्रपात का कहर लगातार जारी है. लाख कोशिशों के बावजूद ठनका से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता नहीं आ रही है. आये दिन राज्य में कहीं न कहीं से ठनके की चपेट में आने से लोगों की मौत की खबरें आ जा रही हैं. ताजा मामला गया के बेलागंज प्रखंड के काजी फतेहपुर गांव की है, जहां ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे समेत एक युवक शामिल हैं. वहीं, दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फारबिसगंज में क्लिनिक से लौट रहे डॉक्टर पर चाकू से हमला
अररिया के फारबिसगंज में अपने क्लिनिक से कार पर सवार होकर अपने घर जा रहे एक चिकित्सक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. शहर से सटे भट्टाबाड़ी के पुल के समीप घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल चिकित्सक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नंद लाल दास सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क
बिहार की सियासत का तापमान अभी बेहद गरम है. भाजपा के अलावा 4 महत्वपूर्ण दलों की अहम बैठकें अगले 2 दिनों में होने वाली है. जदयू, राजद, कांग्रेस और हम पार्टी ये बैठकें करेंगी. वहीं इन बैठकों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. लेकिन इन दलों की बैठकों का उद्देश्य क्या है, ये अभी तक राज ही बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस भी अपनी पार्टी की बैठक करेगी. पार्टी के नेता बताते हैं कि बैठक में बिहार की सियासत के वर्तमान हालात पर ही चर्चा होगी. वहीं पार्टी की ओर से निर्धारित पदयात्रा की भी समीक्षा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने जदयू से संपर्क किया है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें