20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 8 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

गयाजी डैम का CM Nitish ने किया लोकार्पण

गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के पास ‘गया जी डैम’ व सीताकुंड जाने के लिए बनाये गये स्टील ब्रिज लोकार्पण के साथ पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील किया गया था कि गयाजी डैम का लोकार्पण व पितृपक्ष मेला 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में आये. वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह पितृपक्ष मेला विगत दो वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘लौंडा नाच’ वाले कलाकार पद्मश्री रामचंद्र मांझी का निधन

बिहार के छपरा निवासी प्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र मांझी अब इस दुनिया में नहीं रहे. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. हार्ट ब्लॉकेज और इंफेक्शन की समस्या से जूझ रहे रामचंद्र मांझी को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था. वो भिखारी ठाकुर की नाट्य मंडली के सदस्य रहे और लौंडा नाच के लिए बेहद मशहूर थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

DMCH में थम गयी दो नवजातों की सांसें

दरभंगा. पटना के सरकारी अस्पतालों की स्थिति का अंदाजा तो उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो ले लिया, लेकिन बिहार में सरकारी अस्पतालों की हालत उससे कहीं अधिक दयनीय है. बुधवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शिशु विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराए गए दो नवजात की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. मौत के पीछे लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में उनके बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. वैसे इलाज में लापरवाही किये जाने के आरोप को अस्पताल प्रबंधन ने सिरे से खारिज किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया शराब मामले में पकड़ाया आरोपित

Bihar News: किशनगंज के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अकबरपुर पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 219/2022 अंकित कर दोनों अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा था. इसमें से एक अभियुक्त हथकड़ी से हाथ निकालकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मधेपुरा कॉलगर्ल मामला: 4 लोगों में डीएसपी को नहीं पहचान सकी महिला

Bihar News: मधेपुरा मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे पर महिला द्वारा लगाये गये कॉलगर्ल मंगवाने का लगाया गया आरोप झूठा निकला. आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे पुलिस की काफी भद्द पिटी थी. सुपौल एसपी डी अमरकेश के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम ने डीआइजी शिवदीप लांडे को रिपोर्ट सौंपी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात से बिहार तक आयकर विभाग का छापा

पटना. अवैध तरीके चंदा वसूली के मामले में आयकर विभाग ने गुजरात से लेकर बिहार तक में छापेमारी की है. देश के 111 छोटे रजिस्‍टर्ड राजनीतिक दलों के 160 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. बिहार में भारतीय जनक्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के कार्यालय में आयकर विभाग की स्पेशल टीम पहुंची है. आयकर विभाग की टीम यहां पर छापेमारी कर रही है. पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके में स्थित सुरेश दत्त मिश्रा के मकान में इस पार्टी कार्यालय हैं और राकेश दत्त मिश्रा इस पार्टी के प्रमुख हैं. छापेमारी के लिए गुजरात से आयकर विभाग के अधिकारियों की विशेष टीम आई थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कटिहार व अररिया में NIA की रेड

बिहार में NIA की टीम ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पटना के अलावे कटिहार व अररिया समेत कई जिलों में ये छापेमारी हुई है. टेरर फंडिंग मामले में एनआइए एक्शन मोड में है. पांच शहरों के 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम ने एक साथ धावा बोला है. कटिहार के हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में तो अररिया के जोकीहाट में एनआइए ने दबिश डाला है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार से है एलर्जी

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार आधी रात को राजधानी पटना के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. अस्पतालों में उन्होंने व्यापक तौर पर लापरवाही देखी तो कर्मियों पर जमकर बरसे. वहीं अगले ही दिन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठकें की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कड़े निर्देश दिये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को दिया था ये सुझाव

Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पूरे देश की राजनीति अब गरमायी हुई है. नीतीश कुमार ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार तीन दिनों की दिल्ली यात्रा पर रहे जहां विपक्ष के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. वहीं मीडिया को बयान देते हुए नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में साइबर अपराधी किराये पर लेते हैं बैंक खाते

पटना में साइबर अपराधियों ने कई लोगों के खाताें को किराये पर ले रखा है और उसके एवज में खाता धारकों को मूल जमाराशि का 10% कमीशन देते हैं. अगर पुलिस पकड़ने की कोशिश करती है, तो साइबर अपराधी आसानी से बच निकलते हैं और खाता धारक पकड़े जाते हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधी प्रशांत कुमार (जहानाबाद, हुलासगंज, सुरजपुर) व संतोष कुमार (नालंदा, मानपुर, परोहा) को गिरफ्तार किया. इसके पास से 20 हजार रुपये, बैंक में पैसा जमा करने वाली पर्ची और अलग-अलग बैंकों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें