बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद से परिस्थितियां बदली हुई है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने आज बिहार सहित कई अन्य राज्य के प्रभारी को बदल दिया है. बिहार में महाराष्ट्र के नेता विनोद तावड़े को भाजपा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया. इसके अतिरिक्त बिहार के मंगल पांडेय के साथ साथ रितुराज सिन्हा और नितिन नवीन को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार राज निर्वाचन आयोग ( Bihar Municipal Election) की ओर से शुक्रवार को बिहार राज्य नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई. निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैसे तो यह चुनाव तीन चरणों में होगा. लेकिन, फिलहाल दो चरण के नगर पालिका चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 12 अक्टूबर को की जाएगी.वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को होगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजधानी पटना में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक गैंस वेंडर की मौत हो गई. घटना पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके की है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी सुधीर साह के रूप में हुई है. घटना के बाद उग्र लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर जमकर मारपीट की. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को सबसे पहले भीड़ से छुड़ाकर उसकी जान बचाई और बाद में मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच (PMCH Patna) भेज दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Illegal relationship of RJD leader राजद नेता की एक लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर सुमन कुमार यादव की है.सुमन कुमार यादव गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के के भैसहीं गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल वे राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं.इधर, उनकी पत्नी नैना देवी ने अपने पति पर दूसरी लड़की के साथ बातचीत करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा भी कर दी. मुकेश सहनी ने कहा कि उपचुनाव होने वाले सभी तीन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारेगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनकी इलाज अस्पातल में चल रही है. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेरिट वाले सच्चे अभ्यर्थियों का हक मार कर और उनके करियर को दांव लगा कर फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई से हडकंप मच गया है. मामला गया के गुरुआ प्रखंड का है. जहां प्राथमिक विद्यालयों में 2013 व उसके बाद से बहाल 20 शिक्षक व शिक्षिकाओं के कागजात फर्जी पाये जाने पर नौकरी खत्म करने व उन पर प्रशासनिक व अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. इस वर्ष 26 सितंबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. जगह जगह पंडाल और मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है. पटना का कदमकुआं इलाका दुर्गोत्सव के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. यहां आये बिना दुर्गोत्सव भ्रमण की यात्रा पूरी नहीं होती है. इसका मुख्य कारण है हर साल एक से बढ़कर एक पंडाल, सजावट और मूर्तियों का निर्माण पूजा समितियों की ओर से करायी जाती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar politics: बड़ी खबर आ रही है बिहार के आरा से यहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वाहन के घेरकर जमकर हो-हंगामा किया. तेजस्वी यादव आरा सर्किट हाउस से समाहरणालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव के वाहन को रोककर नारेबाजी की. शिक्षक अभ्यार्थियों ने तेजस्वी यादव से जल्द से जल्द सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिवान में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री तृषाकर मधु के एक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज टूट जाने से भगदड़ मच गई. सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध भैया बहिनी स्थान के समीप महाबीरी मेले के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां जिस वक्त मंच टूटा उस समय तृषाकर मधु भजोपुरी गाने पर नृत्य कर रही थी. अचानक हुए इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें