1. गयाजी में आज से शुरू हुआ पिंडदान
गया के विश्वप्रसिद्ध पितृ पक्ष मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पिंड दान, श्राद्ध और तर्पण करने के लिए पहुँच रहे हैं.
2. CM नीतीश कुमार अपराध को लेकर सख्त
मुख्यमंत्री ने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए
3. बिहार के 11 जिलों में अब ग्रामीण एसपी की होगी तैनाती
बिहार में अपराध के नियंत्रण के लिए सरकार अब 11 ग्रामीण एसपी तैनात करेगी
4. अपराध के मामले में बिहार 24 वें स्थान पर
NCRB रिपोर्ट के अनुसार बिहार अपराध के मामले में 24 वें स्थान पर है. यहां अपराध दर एक लाख आबादी पर 228 है
5. सीमांचल को यूनियन टेरिटरी बनाने की बात बकवास
बंगाल और बिहार के हिस्सों को मिला कर मुस्लिम बहुल सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चर्चा को शाहनवाज हुसैन ने बकवास बताया है.
6. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर bjp मनायेगी सेवा पखवारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्म जयंती दिवस दो अक्तूबर तक भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ’सेवा पखवारा’ मनायेगी.
7. जेडीयू में 8 नवंबर के बाद शुरू होगा सांगठनिक चुनाव
जेडीयू में 8 नवंबर के बाद पंचायत से राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव शुरू हो जायेगा. इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
8. 67वीं BPSC-PT परीक्षा का डेट बदला
बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 21 सितंबर के बजाय अब 30 सितंबर को होगी.
9. तेजस्वी यादव के निरीक्षण के बाद PMCH में बड़ा बदलाव
पीएमसीएच के परिसर से लेकर वार्डों में साफ-सफाई कैसी है, इसका निर्धारण अब वार्ड में भर्ती मरीज व उनके परिजन करेंगे.
10. पटना में बढ़ रहा डेंगू का कहर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में डेंगू के 14 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. जबकि आंकड़ा 135 के पार पहुंच गया है.