1. पटना में जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक
पटना में जदयू के राज्य कार्यकारिणी की आज बैठक हुई इसमें सीएम नीतीश कुमार सहित कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहें.
2. सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को जाएंगे दिल्ली
सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को दिल्ली जाएंगे जहां वो विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. 7 सितंबर को नीतीश कुमार वापस पटना आएंगे.
3. मणिपुर में जदयू विधायक बीजेपी में शामिल.
मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस के बाद ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
4. सीएम नीतीश कुमार ने विधायक टूटने पर दी प्रतिक्रिया
सीएम नीतीश कुमार ने मणिपुर में विधायक टूटने पर कहा कि देश की जनता 2024 में भाजपा को जवाब देगी
5. बक्सर-बलिया के बीच गंगा नदी पर बनेगा आठ लेन का पुल
भरौली और हैदरिया के बीच आठ लेन पुल बनाने के लिए 2025 का लक्ष्य रखा गया है. गंगा नदी पर बनने वाला यह 19 वां पुल होगा
6. मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बिहार के दर्जनभर जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
7. पटना के लठैत ADM पर कार्रवाई शुरू
टीईटी अभ्यर्थी पर लाठी चलाने वाले ADM केके सिंह पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पटना जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में के के सिंह को दोषी पाया गया है
8. संचिता बासु की साउथ फिल्म ‘First Day First Show’ रिलीज
टिकटॉक स्टार के रूप में फेमस हुई बिहार के भागलपुर की संचिता बासु अब साउथ मूवी की हीरोइन बन चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म first day first show आज रिलीज हो गई है
9. बिहार में ठनका से आठ लोग की मौत
बिहार में ठनका से आठ लोग की मौत होने पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया
10. पटना में 24 घंटा के अंदर मिले डेंगू के 13 मरीज
पटना में 24 घंटा के अंदर डेंगू के 13 मरीज मिले, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू के 11 संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया इसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है