25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1. जेपी जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सिताब दियारा

जेपी के जयंती पर अमित शाह ने उनकी जन्मभूमि सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जेपी को अपनी श्रद्धांजलि दी

2. सीएम नीतीश कुमार ने जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जेपी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने इनकम टैक्स चौराहे पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

3. योगी आदित्यनाथ ने जेपी को किया याद

जेपी को याद करते हुए योगी ने कह कि ‘जेपी ने पराधीन भारत में क्रां‍ति की लौ जगाई थी’. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

4. मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे पटना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मतदान के लिए अपने पक्ष में अपील करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना पहुंचे.

5. लालू यादव के साथ सिंगापुर जायेगी सेवकों की टीम

सिंगापुर जा रहे लालू प्रसाद के दल में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं. पत्नी राबड़ी देवी से लेकर लालू प्रसाद के दो खास सेवक तक विदेश यात्रा पर उनके साथ जा रहे हैं.

6. सोनपुर मेला परिसर में बनेंगे 20 स्विस कॉटेज

सोनपुर मेले में पर्यटकों के ठहराने की इस बार उत्तम व्यवस्था होगी. रेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो रेंट 2019 में था, वही रेंट इस बार रखा गया है.

7. एसपी दया शंकर के सरकारी आवास में छापेमारी

बिहार के पूर्णिया में तैनात एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास समेत तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की है. पूर्णिया एसपी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

8. गंडक की बाढ़ से वैशाली में तिरहुत तटबंध में रिसाव

वैशाली प्रखंड क्षेत्र के चकअलहलाद चिमनी ढाले के समीप तिरहुत तटबंध पर गंडक नदी के पानी का रिसाव होने लगा. तटबंध से महज चार फुट से पांच फुट नीचे पानी बह रहा है.

9. पटना में वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

पटना से सटे मनेर में सोमवार की देर रात हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

10 . बिहार में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश

बिहार में मंगलवार से एक ट्रफ लाइन गुजरेगी. इसकी वजह से बिहार में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. दक्षिण बिहार में उत्तरी बिहार की तुलना में अधिक बारिश होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें