Loading election data...

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 7:34 PM

Today NEWS Bulletin 12-10-2022 :आज की ताजा खबरें हिंदी में, Top Bihar News in Hindi | Prabhat Khabar

1.नीतीश कुमार ने अमित शाह को बताया नया राजनीतिज्ञ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमित शाह अभी राजनीति में नये हैं. उन्हें क्या मालूम है जेपी और लोहिया के बारे में.

2.राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे सिंगापुर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुंच चुके हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर उनका वेलकम किया.

3.रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बड़ी घोषणा हुई है. रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की मंजूरी दे दी गयी है. केंद्र सरकार की इस घोषणा से दानापुर रेल मंडल और हाजीपुर रेल मंडल में कर्मचारियों में बड़ा उत्साह है.

4.बिहार सरकार बेरोजगारों के दे रही 10 लाख

बिहार सरकार राज्य के बेरोजगारों के 10 लाख का लोन दे रही है. इसमें 50 फीसदी की डायरेक्ट सब्सिडी मिलेगी. अन्य 50 फीसदी रकम पर 1 प्रतिशत का ब्याज लगेगा जिसे चुकाने के लिए 84 महीने का वक्त भी दिया जाएगा.

5.बिहार में गीदड़ का आतंक

बिहार में बाघ के बाद अब गीदड़ ने लोगों का शिकार शुरू कर दिया है. इन दिनों लखीसराय और दरभंगा जिले में लोगों को गीदड़ का डर सता रहा है. इन दोनों जिलों में गीदड़ ने करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बना लिया है.

6.जहानाबाद बना 100% डिजिटल बैंकिंग वाला जिला

जहानाबाद, बिहार का पहला 100 फीसदी डिजिटल बैंकिंग वाला जिला बन गया है और जल्द ही अरवल और शेखपुरा शत प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाले जिला बनने वाले हैं.

7.जाति जनगणना की चल रही है तैयारी

जाति जनगणना – प्रक्रिया और क्रियान्वयन के लिए तैयारी चल रही है. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में अधिकारिक घोषणा होगी. एक नवंबर से जनगणना कार्य आरंभ हो जायेगा.

8.गंगा घाटों पर छठ को लेकर संशय

गंगा नदी में एक बार फिर से पानी बढ़ने लगा है. ऐसे में इस बार पटना में गंगा नदी के किनारे छठ महापर्व आयोजन को लेकर दबाव की स्थिति हो सकती है.

9.सरयू नदी के जलस्तर ने बढ़ायी किसानों की मुसीबत

सिवान जिले में सरयू नदी में जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. किसान इस बात से खासे चिंतित हैं कि आने वाले दिनों में वह खेती कैसे कर पायेंगे.

10.पटना में डेंगू का खौफ

पटना जिले में प्रतिदिन 150 से 200 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में डेंगू के 169 नये मरीज मिलने के साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2164 हो गयी है.

Exit mobile version