Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बगहा की ओर जा रही यात्री बस रविवार को पलट गई. इसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. बगहा में पटना से आ रही बस पलट गई. घटना रविवार सुबह करीब 4:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि बस में दो दर्जन लोग सवार थे. बस पटना से शनिवार शाम 8:00 बजे के करीब खुली थी, जो बगहा में सुबह 5:00 बजे पहुंचती. लेकिन, बगहा पहुंचने से पहले ही एनएच-727 के टेंगराहा पुल के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई.
घटना में 12 यात्रियों को चोटें लगी है. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. इस हादसे में लोगों को चोटें आई है. संयोग अच्छा था कि किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि, एक महिला ज्यादा गंभीर थी. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में इलाज करा कर छोड़ दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि संयोगवश ही इस हादसे में यात्रियों की जान बच पाई है.
Also Read: बिहार: पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी से कहा था- मरवा दो, हम दोनों कर लेंगे शादी, जानें पूरी वारदात की कहानी
बगहा में स्थित एनएट 727 पर टेंगराहा पूल के पास सुबह बस पलट गई. बताया जाता है कि बारिश के कारण फिसलन बनी हुई है. ऐसे में चालक ने साइड लेने की कोशिश की, इसी दौरान बस पलट गई. एक महिला को इस हादसे में गंभीर रुप से चोट आई है. जबकि, अन्य यात्रियो को मामूली रुप से चोटें आई है. बस पलटने के बाद यात्रियों को चोटे आई और अफरा- तफरी का माहौल हो गया. लोगों की चीख- पुकार मच गई. साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. जबकि, चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस यात्रियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
वहीं, पटना से एक खबर सामने आई. जहां शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित पचना रोड मोड़ ब्रिज के समीप स्कॉर्पियो एवं मैजिक के टकराने से स्कॉर्पियो सवार तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बड़हिया की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मैजिक से टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉर्पियो में सवार पटना जिले के बाढ़ अचुआर निवासी संजय कुमार के पुत्र समीर राज, बृजेश सिंह के पुत्र गोपाल कुमार एवं त्रिवेणी सिंह के पुत्र शशिकांत सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार बाढ़ से देवघर पूजा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान घटना घटी. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के बायपास रोड स्थित पचना रोड मोड़ दुर्घटना का सबसे खतरनाक स्पॉट बन चुका है. इस पर जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब तक उक्त स्थल पर दर्जनों सड़क दुर्घटना हो चुकी है. इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है एवं कई लोग घायल भी हो चुके हैं.
Also Read: बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा, पटना में तैनात रहेंगे ग्यारह सौ सुरक्षाकर्मी, जानें और क्या होगा खास
वहीं, मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी सिकंदर लहेरी का 18 वर्षीय पुत्र छोटू लहेरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के पिता सिकंदर लहेरी परिजनों के साथ सुल्तानगंज रेलवे थाना पहुंचे. जहां बेटे का कटा हुआ शव देख कर रोने लगे. मालूम हो कि मृतक छोटू लहेरी सुबह भागलपुर जाने के लिए घर से बोलकर निकला था. दोपहर में परिजनों को ट्रेन से कटकर मौत की खबर मिली. बता दें कि मृतक के पिता किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना की सूचना पाते ही असरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लूसी कुमारी, समाजसेवी डॉ राकेश कुमार ने मृतक के परिजनों से मिले और सांत्वना दी.